मणिमहेश यात्रा: चंबा-भरमौर मार्ग पर आज यात्रा न करें - Smachar

Header Ads

Breaking News

मणिमहेश यात्रा: चंबा-भरमौर मार्ग पर आज यात्रा न करें

मणिमहेश यात्रा: चंबा-भरमौर मार्ग पर आज यात्रा न करें

 


चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

चंबा में हो रही बारिश के कारण श्री मणिमहेश यात्रा के श्रद्धालुओं तथा आमजन से चंबा–भरमौर मार्ग पर आज यात्रा न करने की उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने अपील की है।

उन्होंने बताया कि बारिश के कारण चंबा–भरमौर मार्ग के विभिन्न स्थानों पर भूस्खलन एवं पत्थर गिरने की संभावनाओं के चलते श्रद्धालु तथा आमजन सुरक्षा के लिहाज से आज चंबा मुख्यालय से आगे यात्रा न करें। 

किसी भी आपात स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के टोल फ्री नंबर 9816698166 तथा 1077 पर संपर्क करें।

कोई टिप्पणी नहीं