भारी वर्षा से जिला कुल्लू में व्यापक नुकसान, कई मार्ग हुए बाधित - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारी वर्षा से जिला कुल्लू में व्यापक नुकसान, कई मार्ग हुए बाधित

 भारी वर्षा से जिला कुल्लू में व्यापक नुकसान, कई मार्ग हुए बाधित


कुल्लू

जिला कुल्लू में बीती रात भारी वर्षा ने कहर बरपाया। लगातार बारिश के कारण जहां कई नाले उफान पर आ गए, वहीं जगह-जगह भूस्खलन और जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू के अलग-अलग क्षेत्रों में फसलें, घर, दुकाने और सड़कें क्षतिग्रस्त हुई हैं तथा कई वाहन भी बह गए।

मौहल क्षेत्र में भारी क्षति

पटवार वृत्त मौहल के अंतर्गत आने वाले गांवों में नालों में बाढ़ आने से खेती की भूमि और फसलें बुरी तरह प्रभावित हुई हैं। भूस्खलन के चलते कई सम्पर्क मार्ग बाधित हो गए। पाहनाला नाले में जलस्तर बढ़ने से एक खोखा बह गया। वहीं दोहरनाला में एक वाइन शॉप और एक पुलिया बह गई। बुरेग्रां क्षेत्र से भी पुलिया बहने की सूचना है। कई घरों में पानी और मलबा घुस गया है जबकि एक मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

पिरडी और भुंतर क्षेत्र में हालात बिगड़े

बदाह के प्राथमिक विद्यालय में पानी भर गया, जिससे पढ़ाई-लिखाई प्रभावित हुई। पिरडी क्षेत्र में तीन गाड़ियां बह गईं। भुंतर से रामशिला मार्ग पिरडी के पास गाद आने से सड़क बंद हो गई थी, हालांकि प्रशासन ने इसे तुरंत बहाल कर दिया।

खोखन नाले में बाढ़ आने से भुंतर बाजार की दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। शुरढ़ चौक के पास सड़क क्षतिग्रस्त हो गई और सड़क पर खड़ी 9 गाड़ियां मलबे के कारण फंस गईं। इसके अलावा क्षेत्रीय कानूनगो भवन एवं सब्जी मंडी के पास स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भी पानी घुस गया।

मणिकर्ण और अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में नुकसान

ग्राम पंचायत रशोल (मणिकर्ण) में दो घराट और गांव के लिए बनी एक पुलिया क्षतिग्रस्त हो गई। गांव नौरी फाटी कशावरी में बारिश से ढेड़ मंजिला मकान आंशिक रूप से ढह गया। हादसे के समय घर में सो रहे तीन लोगों को हल्की चोटें आईं, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।

निरमण्ड उपमंडल में भी नुकसान

निरमण्ड उपमंडल के गांव उर्दु, कदेह, कुशवा और कटेर में भी भारी क्षति हुई। यहां तीन किचन और एक गौशाला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जबकि पांच मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है।

राहत व बचाव कार्य जारी

भारी वर्षा से हुई इन घटनाओं के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। सभी प्रभावित इलाकों में प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। राहत और बहाली के कार्यों को प्राथमिकता दी जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे नदी-नालों के किनारे जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों पर रहें।

कोई टिप्पणी नहीं