स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उपायुक्त किन्नौर ने शपथ दिलाई
स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती पर उपायुक्त किन्नौर ने शपथ दिलाई
राजीव गांधी जयंती पर उपायुक्त किन्नौर ने दिलाई सद्भावना शपथ, पूर्व प्रधानमंत्री को दी श्रद्धांजलि
रिकांगपिओ
पूर्व प्रधानमंत्री एवं भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में मंगलवार को उपायुक्त कार्यालय किन्नौर के सम्मेलन कक्ष में श्रद्धा और सम्मान के साथ सद्भावना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर उपायुक्त डॉ. अमित कुमार शर्मा ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सद्भावना की शपथ दिलाई और पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
सद्भावना दिवस का महत्व
इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि हर वर्ष 20 अगस्त को देशभर में सद्भावना दिवस मनाया जाता है ताकि समाज में आपसी भाईचारे, सौहार्द और राष्ट्रीय एकता की भावना को सशक्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि राजीव गांधी आधुनिक भारत के निर्माण में निर्णायक भूमिका निभाने वाले नेता थे और उनके विचार आज भी देश की प्रगति के लिए उतने ही प्रासंगिक हैं।
सबसे युवा प्रधानमंत्री रहे राजीव गांधी
डॉ. शर्मा ने जानकारी दी कि 20 अगस्त 1944 को मुंबई में जन्मे राजीव गांधी भारत के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने। वर्ष 1984 के लोकसभा चुनावों में उन्होंने रिकॉर्ड तोड़ 414 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया और अब तक के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री बने जिन्होंने संसद में इतना प्रचंड बहुमत हासिल किया।
तकनीकी और शैक्षिक क्रांति की नींव
उपायुक्त ने बताया कि वर्ष 1984 से 1989 के बीच उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान देश ने शिक्षा, तकनीकी विकास और आर्थिक सुधारों के क्षेत्र में नई ऊँचाइयाँ हासिल कीं।
उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने देश में कंप्यूटर क्रांति और सूचना प्रौद्योगिकी की नींव रखी। यही नहीं, उन्होंने पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त करने और भारत की एकता एवं अखंडता को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण पहलें कीं।
अधिकारीगण रहे मौजूद
इस अवसर पर उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर यह संकल्प लिया कि वे समाज में भाईचारे, सौहार्द और शांति की भावना को मजबूत करेंगे और देश की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए निरंतर कार्य करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं