डॉ. शांडिल ने सोलन शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर दिए कड़े निर्देश, भंडारण टैंकों का किया निरीक्षण - Smachar

Header Ads

Breaking News

डॉ. शांडिल ने सोलन शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर दिए कड़े निर्देश, भंडारण टैंकों का किया निरीक्षण

 डॉ. शांडिल ने सोलन शहर में पेयजल आपूर्ति को लेकर दिए कड़े निर्देश, भंडारण टैंकों का किया निरीक्षण


सोलन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने सोलन शहर एवं आस-पास के क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए नगर निगम सोलन तथा जल शक्ति विभाग को हर संभव कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

डॉ. शांडिल ने आज नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा, पार्षदों, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, नगर निगम आयुक्त एकता कापटा, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ शहर को पेयजल आपूर्ति करने वाले विभिन्न भंडारण टैंकों का निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल की कमी से उत्पन्न स्थिति का जायज़ा लिया और विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि शहरवासियों को नियमित और पर्याप्त मात्रा में पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए ठोस और त्वरित कदम उठाए जाएं।

मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में जन-जन को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। हाल ही में राज्य सरकार ने मंत्रिमंडल की बैठक में सोलन शहर के लोगों की लंबे समय से चली आ रही जल दरों से जुड़ी समस्या को जनहित में हल करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इससे न केवल उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी बल्कि नगर निगम और विभागों को भी कार्यप्रणाली सुधारने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि "जल ही जीवन है" और इस दृष्टि से जल शक्ति विभाग तथा नगर निगम की ज़िम्मेदारी है कि वे जल स्रोतों की देखभाल करें और पेयजल आपूर्ति में किसी भी तरह की बाधा न आने दें। उन्होंने विशेष रूप से निर्देश दिए कि प्राकृतिक आपदाओं के कारण यदि जलापूर्ति प्रभावित होती है तो उसका समयबद्ध निदान किया जाए। मंत्री ने जल स्रोतों में गाद की समस्या, विद्युत आपूर्ति में रुकावटों तथा अन्य तकनीकी कठिनाइयों का त्वरित समाधान सुनिश्चित करने पर ज़ोर दिया।

निरीक्षण के दौरान डॉ. शांडिल ने अधिकारियों को पेयजल भंडारण टैंकों की क्षमता बढ़ाने के लिए ठोस प्रस्ताव तैयार करने और इसके लिए आवश्यक धनराशि सरकार की ओर से उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि यदि समय रहते अवसंरचना को मजबूत किया जाएगा तो भविष्य में बढ़ती आबादी की ज़रूरतों को पूरा करना संभव होगा।

इस अवसर पर नगर निगम सोलन की महापौर उषा शर्मा ने भी शहरवासियों को हो रही कठिनाइयों को मंत्री के सामने रखा और नगर निगम की ओर से किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं सेवा निवृत कर्नल डॉ. संजय शांडिल, राज्य व्यापार कल्याण बोर्ड के सदस्य शोभित बहल और पार्टी के वरिष्ठ नेता रमेश ठाकुर ने भी मौके पर मौजूद रहकर मंत्री को स्थानीय समस्याओं से अवगत करवाया।

मंत्री ने भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार आम जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करेगी और किसी भी नागरिक को पेयजल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि समस्या का समाधान केवल बैठकों में नहीं बल्कि ज़मीनी स्तर पर दिखना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं