पुलिस चौकी लंज की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों से की बैठक
पुलिस चौकी लंज की टीम ने पंचायत प्रतिनिधियों से की बैठक
एकजुट होकर नशे के खात्मे का लिया प्रण
शाहपुर : जनक पटियाल /
पुलिस थाना काँगड़ा के तहत पड़ती पुलिस चौकी लंज में रविवार को एक अहम बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता चौकी प्रभारी सब-इंस्पेक्टर हामिद ने की। इसमें क्षेत्र की विभिन्न पंचायतों के प्रधान और उपप्रधानों के साथ-साथ व्यापार मंडल के पदाधिकारी और स्थानीय बुद्धिजीवी भी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र में नशे की बढ़ती समस्या को जड़ से खत्म करने की दिशा में सामूहिक रणनीति बनाना था। चौकी प्रभारी हामिद ने पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए कहा कि पुलिस तभी प्रभावी हो सकती है जब उसे जनता का सहयोग मिले। उन्होंने साफ कहा कि पुलिस और जनता की साझेदारी ही नशे जैसी सामाजिक बुराई को समाप्त कर सकती है।
पंचायतों का मिला समर्थन
बैठक में पंचायत प्रधानों ने अपनी-अपनी चिंताएं रखीं। नशे के अलावा यातायात नियमों की अवहेलना, ओवरलोडिंग, अवैध माइनिंग और सुरक्षा संबंधी विषयों पर भी खुलकर चर्चा हुई। पंचायत प्रतिनिधियों ने पुलिस को अपना पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया।
चौकी प्रभारी ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि पुलिस किसी भी शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा, “अगर रात 12 बजे भी कोई फोन आए तो पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचेगी और कार्रवाई करेगी।”
जागरूकता अभियान और सख्त कार्रवाई
सब-इंस्पेक्टर हामिद ने जानकारी दी कि पुलिस जल्द ही पंचायत स्तर पर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान शुरू करेगी। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए स्थानीय स्तर पर विशेष अभियान चलाए जाएंगे।
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि ओवरलोडिंग और अवैध माइनिंग पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने पहले ही सख्ती शुरू कर दी है। लंज बाजार और कॉलेज क्षेत्र में पुलिस गश्त को भी बढ़ाया जाएगा ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके।
ग्रामीणों को सतर्क रहने का आह्वान
चौकी प्रभारी ने पंचायत प्रधानों और ग्रामीणों से अपील की कि यदि गांव या कस्बे में कोई अनजान व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि दिखाई दे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
फेरीवालों से आधार कार्ड और पुलिस परमिट चेक करने को कहा गया।
अगर कोई सोना चमकाने वाला गिरोह या अन्य संदिग्ध लोग गांव में दिखे तो तुरंत पुलिस को जानकारी दें।
सड़क सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा
बैठक में सड़क सुरक्षा का मुद्दा भी उठा। पंचायत प्रधानों ने बताया कि उन्होंने स्पीड ब्रेकर और साइन बोर्ड लगाने की मांग पहले ही लोक निर्माण विभाग (PWD) लंज के एसडीओ को लिखित रूप में सौंप दी है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस पर चौकी प्रभारी ने आश्वासन दिया कि वह स्वयं एसडीओ से बात कर पंचायत की समस्या से अवगत कराएंगे।
बैठक में शामिल प्रतिनिधि
इस बैठक में ग्राम पंचायत लंज खास, अप्पर लंज, गाहलियां, बौहड़ क्वालु और डडोली के प्रधान व उपप्रधान सहित व्यापार मंडल और क्षेत्र के कई बुद्धिजीवी शामिल रहे। सभी ने एक स्वर में कहा कि नशा मुक्त समाज बनाने के लिए पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं