करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा - Smachar

Header Ads

Breaking News

करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा

 करोड़ों रूपये के प्रोजेक्ट 6 साल बाद भी जमीन पर नहीं उतरा जसूर वर्कशॉप परिसर में बनना था ये शॉपिंग कम्पलेक्स व वस अड्डे का 2018 शिलान्यास


नूरपुर : विनय महाजन /

नूरपुर प्रदेश की नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख कस्वा जसूर से सटी पथ परिवहन वर्क शाप के विशाल परिसर पर बनने वाले करोडो रुपए के एक प्रोजेक्ट को जो 6 साल बीत जाने के बाद भी जमीनी हकीकत नहीं बन सका l व्यवस्था परिवर्तन सरकार 3 साल में एक भी ईट न लग सकी जिस कारण युवाओं में रोजगार को लेकर काफी रोष देखा गया l बस स्टैंड कम मार्केटिंग परिसर कम्पलेक्स नामक इस प्रोजेक्ट का शिलियांस 19 नवम्बर 2018 को तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था l यह प्रोजेक्ट प्रदेश बस अड्डा प्राधिकरण के द्वारा बनाया जाना था l इस प्रोजेक्ट को बनाने वाले को इसमें स्वयं निवेश कर इससे प्राप्त राजस्व को प्राप्त करने का प्रावधान था l इसमें सरकार की यह मंशा थी जो कंपनी इसको बनाए वही इसको चलाए व कमाऐ lइसका मुख्य कारण यह था कि तत्कालीन सरकार इस प्रोजेक्ट के निवेश का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती थी l वैसे भी करोड़ों के इस प्रोजेक्ट के लिए सरकार के पास धन की कमी बीजेपी सरकार मे भी थीl अतः तत्कालीन इसके अलावा अन्य विकल्प नहीं था l उधर प्रदेश अड्डा प्राधिकरण द्वारा इस प्रोजेक्ट में निवेश के लिए दो बार टेंडर लगाऐ गये लेकिन इसमें निवेश करने के लिए कोई भी आगे नहीं आयाl इस कारण युवाओंके रोजगार का सपना 3 साल में व्यवस्था परिवर्तन सरकार भी नहीं कर सकी और युवाओं के सपने भी टूट गये l इस प्रोजेक्ट में करीब तीन दर्जन से भी ज्यादा शॉपिंग कंपलेक्स तथा अन्य छोटे परिसर बनाए जाने थे l अगर यह प्रोजेक्ट सिरे चढ़ जाता तो काफी संख्या में स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सकता था l इसी प्रकार का दावा बीजेपी सरकार मे तत्कालीन विधायक व पूर्व मंत्री राकेश पठानिया ने भी इस प्रोजेक्ट को बनाने का सपना युवाओं के रोजगार के लिए संजोया था l इस मामले मे भाजपा विधायक रणवीर सिंह निक्का का कहना है कि यह स्थान एन एच के साथ सटा प्राइम लोकेशन पर स्थित हैl शॉपिंग कंपलेक्स यहां बनता को निसंदेह सफल होता l इस प्रोजेक्ट की स्थिति का आकलन करके इसके कारण आने वाली बाधाओं को दूर कर इसे शुरू करवाने के प्रयास किये जायेंगे क्योंकि इसके बनने से काफी संख्या में युवाओं के लिए नए रोजगार के दरवाजे खुलेंगे l उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रदेश मे व्यवस्था परिवर्तन करने वाली सरकार जनहित में व्यवस्था परिवर्तन ना करके अपना ही व्यवस्था परिवर्तन कर रही हैl बीजेपी सरकार मे नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों के लिए लगाई गई शिलान्यास पटकाओं पर पर एक ईट भी ना लगाया जाना व्यवस्था परिवर्तन सरकार की कारगुजारी पर नूरपुर विधानसभा क्षेत्र में एक भेदभाव का उदाहरण दर्शाती हैl

कोई टिप्पणी नहीं