वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी (लाहौल-स्पीति) में विशेष कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी (लाहौल-स्पीति) में विशेष कार्यक्रम आयोजित

 वंदे मातरम् के 150 वर्ष पूर्ण होने पर राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी (लाहौल-स्पीति) में विशेष कार्यक्रम आयोजित


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

 वंदे मातरम् राष्ट्रगीत के 150 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आज राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एक प्रेरणादायी लेक्चर से हुई, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी श्री सालिक राम यादव ने सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं उपस्थित जनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि “वंदे मातरम् मात्र एक गीत नहीं, बल्कि भारतीय अस्मिता, संस्कृति और मातृभूमि के प्रति समर्पण की भावनाओं का प्रतीक है। हमें अपनी राष्ट्रीय धरोहरों को समझते हुए देश के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए।” उन्होंने आज के कार्यक्रम की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।


इसके पश्चात डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में कहा कि “जिस राष्ट्र का युवा अपने इतिहास और संस्कृति से जुड़ा होता है, वही राष्ट्र उन्नति की राह पर अग्रसर रहता है। वंदे मातरम् ने स्वतंत्रता संग्राम में जिस चेतना को जागृत किया था, वही चेतना आज भी हमें एकता और राष्ट्रीय गौरव का संदेश देती है।”


महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनिता कुमारी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हम सभी को इस ऐतिहासिक अवसर पर राष्ट्रगीत की भावना को अपने जीवन में अपनाना चाहिए। यह हमारा कर्तव्य है कि हम देश की संस्कृति और गौरव को आगे बढ़ाएँ।” साथ ही उन्होंने समस्त आयोजन दल, विद्यार्थियों एवं अतिथियों को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया।


कार्यक्रम के बाद सामूहिक रूप से वंदे मातरम् का गायन हुआ, जिसमें पूरा परिसर राष्ट्रभक्ति के स्वर से गूंज उठा। तत्पश्चात महाविद्यालय से एक रैली निकाली गई, जिसमें विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों ने “वंदे मातरम्” तथा “भारत माता की जय” के नारों के साथ उत्साहपूर्वक सहभागिता की।


इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० सुरिन्दर कुमार, डॉ० अक्षय कुमार, प्रो० माया देवी, प्रो० गणेश समेत समस्त शैक्षिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारी, NSS स्वयंसेवक, तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साह और गर्व से भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं