असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक नूरपुर में संपन्न हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक नूरपुर में संपन्न हुई

 असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक नूरपुर में संपन्न हुई 


नूरपुर : विनय महाजन /

असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक आज नूरपुर के विश्राम गृह में आयोजित की गई। इस बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश चेयरमैन राजीव राणा ने शिरकत की। बैठक में संगठन को बूथ स्तर तक मज़बूत करने और असंगठित क्षेत्र के कामगारों की समस्याओं को प्रभावी रूप से सरकार तक पहुँचाने पर विस्तार से चर्चा हुई। इस अवसर पर भेट वार्ता में राजीव राणा ने कहा कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार असंगठित वर्ग, मनरेगा कर्मियों और बेरोजगार युवाओं के कल्याण के लिए ऐतिहासिक कदम उठा रही है। उन्होंने कहा कि सुक्खू सरकार असंगठित कामगारों और युवाओं की सच्ची हमदर्द है, जिसने पहली बार ओवरसीज रिक्वायरमेंट ड्राइव योजना शुरू करके युवाओं को निशुल्क सरकारी खर्चे पर विदेशों में रोजगार दिलाने की पहल की है।राणा ने कहा कि नूरपुर विधानसभा क्षेत्र मे जहाँ युवाओं और मजदूर वर्ग को इस विषय में जागरूक करने का कार्य के के सी के सदस्य धरातल पर करेंगेl उन्होंने कहा कि जो हर कामगार के हक़ की लड़ाई लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है।बैठक में जिला व ब्लॉक व पंचायत स्तर के पदाधिकारियों ने भाग लिया l

कोई टिप्पणी नहीं