एलीट ग्रुप की विशेष बैठक 5 नवंबर को
एलीट ग्रुप की विशेष बैठक 5 नवंबर को
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
सभी एलीट ग्रुप से अनुरोध है कि 5 नवंबर 2025,को ग्रुप की विशेष बैठक सुबह साढ़े दस बजे रेस्ट हाउस pwd नगरोटा suriyan में होगी जिसकी अध्यक्षता पूर्व मंत्री एवं पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और वर्तमान में अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के चेयरमैन कुलदीप कुमार धीमान मुख्य अतिथि के रूप में अध्यक्षता करेंगे। सभी ग्रुप सदस्यों व आम जनता से अनुरोध है कि इस मीटिंग में भाग लें ।अनुसूचित जाति के लोग कोई अपनी शिकायत सुझाव मांग पत्र देना चाहे वो समय पर पहुंचे।मीटिंग ठीक 2 बजे साए समाप्त हो जाएगी।
यह प्रेस विज्ञप्ति ग्रुप के संयोजक पीसी विश्वकर्मा ने जारी की।
मीटिंग का एजेंडा,विशेष गहन निरीक्षण,/एस आई आर अनुसूचित जाति के साथ भेदभाव,आरक्षण, ओबीसी को शिक्षण संस्थानों में आरक्षण,राष्ट्र निर्माण राष्ट्रीय एकता अखंडता।


कोई टिप्पणी नहीं