पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीट चमन ने लगाई हड़िंवा से अटल टनल तक दौड़ - Smachar

Header Ads

Breaking News

पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीट चमन ने लगाई हड़िंवा से अटल टनल तक दौड़

 पर्यटकों को प्रोत्साहित करने के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीट चमन ने लगाई हड़िंवा से अटल टनल तक दौड़ 


मनाली : ओम बौद्ध /

आपदा के बाद अब मनाली में हालात सामान्य हो रहे हैं । बाहरी राज्यों के पर्यटक बेझिझक मनाली में घूमने आ सकते है। यह संदेश देने के लिए राष्ट्रीय स्तर के एथलीट चमन 25 किलोमीटर दौड़े। वेलकम मनाली और नो ड्रग्स की थीम पर उन्होंने हिडिंबा से अटल टनल रोहतांग तक दौड़ लगाई। माता हिडिंबा के पुजारी शाम लाल शर्मा ने विधिवत पूजा अर्चना के बाद उन्हें उन्हें अटल टनल के लिए रवाना किया। इस दौरान होटलियर ऐसोसिएशन के निवर्तमान उपाध्यक्ष रोशन ठाकुर भी मुख्य रूप से मौजूद रहे।

रोशन ठाकुर ने कहा कि चमन का प्रयास सराहनीय है। मनाली के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने यह दौड़ लगाई। मनाली अब सबके स्वागत को तैयार है। इस अवसर पर चमन ने कहा कि वह अंडर 17 वर्ग में खेलो इण्डिया में भाग लेने वाले पहले हिमाचली है। उन्होंने कहा कि वह साथ बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके है। दो बार वह चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने राज्य स्तर पर 25 और मैराथन में 123 स्वर्ण पदक जीते है। इसके अलावा कई रजत और काँस्य पदक भी हासिल किए है। उन्होंने कहा कि अटल टनल तक दौड़ना बेहद कठिन है। फिर भी मनाली के पर्यटन के लिए वह दौड़ रहे है। ताकि पर्यटकों का साहस बना रहे l और पर्यटकों को मनाली आने जाने के लिए प्रोत्साहित हो सके l रोशन ठाकुर ने बताया कि अब मनाली पर्यटकों के लिए पूरी तरह खुल चुका है l और यहां का मौसम बिल्कुल सुहावना बना हुआ है l

कोई टिप्पणी नहीं