पंजाब व हिमाचल की एक्साइज टीम ने एकजुट होकर हिमाचल केमंड क्षेत्र में छापेमारी करके कच्ची शराब को नष्ट किया
पंजाब व हिमाचल की एक्साइज टीम ने एकजुट होकर हिमाचल केमंड क्षेत्र में छापेमारी करके कच्ची शराब को नष्ट किया
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर पंजाब व हिमाचल एक्साइज टीम ने मंड क्षेत्र के गाँवो में आज अवैध शराब के कारोबार करने पर बड़ी कार्यवाही करके बड़ी सफलता प्राप्त की है l एक संयुक्त टीम ने आज कार्यवाही करते हुए आज गाँव मिलवां व बसंतपुर, व गगवाल व ठाकुरद्वारा आदि में अवैध शराब ( कच्ची शराब) तैयार करने वालों के घरों में दविश दी मोके पर घरों में सर्च अभियान चलाया। गौरतलव है कि कच्ची शराब को देसी भाषा में लहान के नाम से इस क्षेत्र में जाना जाता है l इस कार्यवाही में लाखों मिलीलीटर कच्ची शराब को बहाकर नष्ट कर दिया। । ठाकुरद्वारा में एक घर से बोरियों में भरकर रखी हुई 372 लीटर तैयार बरामद की गई है। अरोपी की पहचान किशोर कुमार पुत्र बाबा राम निबासी बरोटा के रूप में हुई है जिसके खिलाफ ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।इस सारी कार्यवाही में 10000 लीटर से ऊपर कच्ची लाहन को भी नष्ट कर पानी की तरह बहा दिया गया l क्षेत्र वासियों का कहना है कि आखिरकार आबकारी विभाग इस मामले में देर आया दुरुस्त आयाl यह जानकारी आबकारी विभाग द्वारा मीडिया को दी गई है l


कोई टिप्पणी नहीं