नेशनल हाईवे द्वारा ढाई महीने बाद बहाल हुआ मनाली में वोल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ नेशनल हाईवे रोड
नेशनल हाईवे द्वारा ढाई महीने बाद बहाल हुआ मनाली में वोल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ नेशनल हाईवे रोड
मनाली : ओम बौद्ध /
बाढ़ के बाद लगभग ढाई महीने बाद जुड़ा मनाली बाइपास सड़क एनएचएआई की कामयाबी या नाकामी इस की चर्चा का विषय बना है ।महज एक किलोमीटर सड़क बनाने में एनएचएआई को ढाई महीने का समय लग गया ।अगस्त महीने में हुई भारी बारिश और बाढ से वॉल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक लगभग एक किलोमीटर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई थी ।इस के अलावा कुल्लू मनाली हाईवे को भी भारी नुकसान हुआ था ।एनएचएआई ने कुल्लू मनाली नेशनल हाईवे को को तो युद्धस्तर पर तैयार कर लिया था लेकिन एक किलोमीटर वॉल्वो बस स्टैंड से भूतनाथ मंदिर तक बाईपास मार्ग तैयार करने में ढाई महीने लगा दिया जिस का खामियाजा पर्यटकों के साथ साथ स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ा ।एक किलोमीटर कच्ची और अस्थाई सड़क ढाई महीने में बनने पर विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवालिया निशान लगना स्वाभाविक है ।इस बाइपास सड़क को तैयार करने में स्थानीय लोगों का भी योगदान कम नहीं है ।बाई पास सड़क नहीं होने से सभी वाहनों को पुलिस स्टेशन से होते हुए जाना पड़ा जिस से वहाँ लगातार जाम की स्थिति बनी रहती थी ।आधे घंटे का सफ़र करने के लिए एक तथा दस मिनट के सफ़र को आधा घंटे का समय लग रहा था।कुल्लु मनाली नेशनल हाईवे पर अब यातायात तो बहाल हो गया है लेकिन लोगों की मुश्किलें अब भी कम होने का नाम नहीं ले रही हैं । कच्ची सड़क होने से सड़क के दोनों छोर पर रहने वाले स्थानीय लोग धूल और मिट्टी से परेशान हैं ।यही हाल बामतट मार्ग का भी है ।अलेउ में विद्युत विभाग के कार्यालय के पास सड़क तंग होने लगातार जाम लग रहा है ।पर्यटन सीजन आने वाला है और कुल्लू मनाली को जोड़ने वाली दोनों सड़कों की हालत बद से बदतर है
कुल्लू से मनाली के बीच नेशनल हाईवे को बाढ़ ग्रस्त इलाक़े की सड़क पर अभी भी टायरिंग का काम बाकी है टायरिंग न होने से कच्छी सड़कों की उड़ती धूल लोगों के घरों और बगीचों को भी नुकसान पहुंचा रही है l
डीएसपी के डी शर्मा ने बताया कि मनाली बाईपास मार्ग को अस्थाई तौर पर जोड़ दिया गया है और यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए पुलिस के जवानों को तैनात किया जा रहा है ।उन्होंने कहा कि सड़क किनारे कोई भी गाड़ी खड़ी ना करें ।


कोई टिप्पणी नहीं