पीएचसी दुराना में नियुक्त डाक्टर की नगरोटा सुरियां में बार बार प्रतिनियुक्ति जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़।
पीएचसी दुराना में नियुक्त डाक्टर की नगरोटा सुरियां में बार बार प्रतिनियुक्ति जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़। सुधार न होने होगा धरना प्रदर्शन :राणा
नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /
पूर्व पंचायत समिति सदस्य एवं वर्तमान उपप्रधान पंचायत डोल भटहेड़ साधू राम राणा ने पीएचसी दुराना में स्थाई रूप से नियुक्त एक मात्र डाक्टर की बार बार नगरोटा सुरियां में प्रतिनियुक्ति पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि पीएचसी दुराना में नियुक्त एक मात्र डाक्टर की बार बार जबाली और नगरोटा सुरियां में प्रतिनियुक्ति से पीएचसी दुराना से स्वस्थ्य सुविधाओं का लाभ ले रहे मरीजों की सेहत से सीधा खिलबाड़ हो रहा है। राणा ने कहा कि इसी नंवबर माह की बात की जाए तो आज तक सिर्फ दो दिन ही डाक्टर की उपस्थिति पीएचसी दुराना में देखने को मिली है जबकि पीएचसी दुराना में हर रोज पंचायत डोल सहित आसपास की चार पंचायतों के मरीज अपनी शारीरिक सबंधी समस्याओं के निदान केलिए पीएचसी दुराना में चक्कर काट कर बिना स्वास्थ्य लाभ लिए ही इधर उधर भटकते हुए महंगे इलाज केलिए प्राईवेट प्रैक्टिशनरों के पास जाने केलिए मजबूर हो रहे हैं। राणा ने कहा कि यदि तुरंत प्रभाव से पीएचसी दुराना में नियुक्त डाक्टर की प्रतिनियुक्ति नगरोटा सुरियां या अन्य कहीं बंद नहीं की गई तो मजबूरन धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग एवं खंड चिकित्सा अधिकारी नगरोटा सुरियां को पूरी तरह से जबाबदेह माना जाएगा।


कोई टिप्पणी नहीं