सुंदरनगर में शिक्षक संघ की बैठक, कॉम्प्लेक्स और क्लस्टर सिस्टम का विरोध - Smachar

Header Ads

Breaking News

सुंदरनगर में शिक्षक संघ की बैठक, कॉम्प्लेक्स और क्लस्टर सिस्टम का विरोध

 सुंदरनगर में शिक्षक संघ की बैठक, कॉम्प्लेक्स और क्लस्टर सिस्टम का विरोध 


सुंदरनगर : अजय सूर्या /

 मंडी राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला मंडी की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन संघ के जिला अध्यक्ष बाबूराम कोंडल की अध्यक्षता में सुंदरनगर में हुआ। बैठक में जिला कार्यकारिणी के सभी सदस्य, 25 खंडों के प्रधान, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष उपस्थित रहे। सभी प्रतिनिधियों ने विभाग द्वारा हाल ही में जारी किए गए कॉम्प्लेक्स, न्यू लिस्ट और क्लस्टर सिस्टम का पुरजोर विरोध किया।बैठक में वक्ताओं ने कहा कि यह नया सिस्टम न तो व्यावहारिक है और न ही प्राथमिक शिक्षा व्यवस्था के अनुकूल। जिलाध्यक्ष कोंडल ने बताया कि नए परिसरों में अनेक खामियां हैं और प्रशासनिक नियंत्रण की स्थिति बेतरतीब है। अलग-अलग जिलों और खंडों में इस व्यवस्था को अलग-अलग तरीके से लागू किया जा रहा है, जिससे शिक्षकों व विद्यार्थियों दोनों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।निर्णय लिया गया कि जब तक विभाग इन आदेशों को वापस नहीं लेता, तब तक प्राथमिक शिक्षकों का संघर्ष जारी रहेगा। खंड स्तर पर पहले ही प्रदर्शन किए जा चुके हैं और उपमंडल अधिकारियों के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजे गए हैं। अब यह आंदोलन जिला और प्रदेश स्तर तक पहुंचेगा।बैठक में अंडर-12 प्राथमिक स्तरीय टूर्नामेंट न करवाए जाने पर संघ ने कड़ा असंतोष व्यक्त किया। संघ ने कहा कि यह निर्णय नन्हे-मुन्ने बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है और सरकार को तुरंत खेल आयोजन शुरू करवाने चाहिए। इसके साथ ही सभी प्रकार की ग्रंथियां समय पर जारी करने की भी मांग की गई ताकि विद्यालयों के कार्य सुचारू रूप से संपन्न हो सकें।इस अवसर पर जिला महासचिव अतुल लखनपाल, कोषाध्यक्ष रतन राव, महालेखाकार मदन ठाकुर, मुख्य संरक्षक क्रांति भूषण, प्रवक्ता अमरजीत सिंह, राज्य कार्यालय सचिव वर्मा दीप वर्मा, भीम सिंह यादव और हरिराम विशेष रूप से उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं