ज्वाली के पूर्व विधायक ने नरगाला पंचायत में एक कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री को चेताया रोजगार नहीं दे सकते तो छिनो भी मत
ज्वाली के पूर्व विधायक ने नरगाला पंचायत में एक कार्यक्रम में कृषि एवं पशुपालन मंत्री को चेताया रोजगार नहीं दे सकते तो छिनो भी मत
ज्वाली
जवाली के पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर के ग्राम पंचायत नरगाला में उनके प्रदेश कार्य समिति सदस्य बनने पर ग्राम पंचायत नरगाला की जनता ने जिस प्रकार भारी जनसेलाब के साथ फूल मलाओ, ढोल नगाड़ों तथा आतिशबाजियों के साथ अर्जुन ठाकुर जिंदाबाद,अर्जुन ठाकुर आगे बढ़ो हम तुम्हारे साथ हैं,भारत माता की जय,नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, जेपी नड्डा जिंदाबाद, शांता कुमार जिंदाबाद,प्रेम कुमार धूमल जिंदाबाद,जयराम ठाकुर जिंदाबाद, अनुराग ठाकुर जिंदाबाद, राजीव बिंदल जिंदाबाद,राजीव भारद्वाज जिंदाबाद के नारों से पूरा नरगाला क्षेत्र गूंज उठा | ऐसे लगता है पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर की जिस प्रकार हर पंचायत में बैठक तथा स्वागत कार्यक्रम हो रहे हैं उसी प्रकार जनता का भारी जनसेलाब दिन प्रतिदिन बढ़ता नजर आ रहा है |जिससे प्रतीत हो रहा है कि आने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी का परचम लहराने में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे| पूर्व विधायक अर्जुन ठाकुर ने नरगाला पंचायत में पहुंचने पर भारी जनसेलाब ने उनका जोरदार स्वागत किया गया |इस के दौरान पूर्व विधायक एवं प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अर्जुन ठाकुर ने अपने संबोधन में नरगाला पंचायत के लोगो का इतना प्यार एवं स्नेह देने के लिए आभार व्यक्त किया तथा लोगों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि जिस प्रकार उनके 2017 में एमएलए बनने पर नरगाला पंचायत का बिकास किया था उसी प्रकार उनके आशीर्वाद से दोबारा एमएलए बनने पर रुके हुए कार्यों को पुरी तीव्रता के साथ पूरा किया जाएगा| उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई केवल कांग्रेस सरकार से है जिनकी सरकार बनते ही जवाली विधानसभा क्षेत्र पर विकास पर ग्रहण लग गया | उन्होंने कृषि एवं पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वह किसी किसी परिवार को रोजगार नहीं दे सकते तो रोजगार छीनने का अधिकार भी ना रखे | उन्होंने कहा कि जो उन्होंने ट्रैक्टर मालिकों पर शिकंजा कसकर जहां एक ट्रैक्टर मालिक बेलचा चला कर तीन गरीब परिवारों को पालता है खनन के नाम पर उनकी रोजी-रोटी को देने की बजाय छीनी जा रही है तथा वह लोग दिखाई नहीं दे रहे जो खड्डा में क्या कर रहे हैं और खूब चांदी कूट रहे हैं उन पर सरकार कुंभकरण की नींद सोई है | उन्होंने कहा कि उन ट्रैक्टर मालिकों पर रोक लगाने की बजाय सबसे पहले इंडस्ट्री लगाकर उनको रोजगार दें ताकि भी अपने परिवार को पालने में सक्षम हो |
उन्होंने कृषि मंत्री को बताया कि बे मुझ पर टिप्पणी करने की बजाये यह बताएं की जवाली विधानसभा क्षेत्र में ऐसा कौन सा काम मंत्री बन कर किया है केवल डीनोटिफिकेशन करवाने की बजाय बताये | उन्होंने अपने कार्यकाल में केवल एक बिधायक के रूप में जवाली में डिग्री कॉलेज, खब्बल में 5 करोड़ की लागत से काऊ सेंचुरी बनवाई है वही गवर्नमेंट आईटीआई के लिए 7.30 करोड़ का बजट का प्रावधान किया था वही डिग्री कॉलेज जवाली को 5 करोड़ का बजट प्रावधान किया था इन दोनों संस्थानों में अभी तक एक भी पैसा नहीं लगाया गया |इसके साथ सिविल अस्पताल जवाली में डॉक्टरों की कोई कमी नहीं थी 100 बेड करवाए गए थे उसक़ो डीनोटिफाई किया गया आज वाली की जनता सिविल अस्पताल फतेहपुर जा रही है कितनी बड़ी शर्म की बात है जवाली के कैबिनेट मंत्री के होने के बावजूद जवाली की ऐसी दशा है | जवाली में वीडियो कार्यालय खुलवाया गया जिसे 2 महीने में ही बंद करवा दिया गया अगर कृषि मंत्री चौधरी चंद्र कुमार जवाली में विकास करवा नहीं सकते तो उसको रूकवाये भी नहीं क्योंकि सभी कार्य जवाली विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित के लिए हैं |
इस अवसर पर यह मौजूद रहे गणेश कुमार उप प्रधान, बलबीर पगडोत्रा, तरसेम धीमान रविंदर धीमान, हंसराज,बुद्धि सिंह डॉक्टर महिंन्द्र, मदन धीमान रिटायर्ड नाइब तहसीलदार, गोगी ठाकुर, अंशु गुलेरिया, जॉन ठाकुर, अबू ठाकुर, सुरिंदर कुमार, सृष्टा ठाकुर, सीमा, शांति, सुमन बाला,


कोई टिप्पणी नहीं