केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन

केंद्रीय छात्र परिषद शपथ ग्रहण समारोह का हुआ आयोजन


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

राजकीय महाविद्यालय, नगरोटा सूरियां में दिनांक 15 नवम्बर, 2025 को केंद्रीय छात्र परिषद की नवगठित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस गरिमामयी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा रहे।

समारोह में अध्यक्ष के पद पर आस्था (बी.एस.सी तृतीय वर्ष), उपाध्यक्ष के रूप में जाह्नवी (बी.सी.ए. तृतीय वर्ष), सचिव के पद पर मोहित (बी.ए. द्वितीय वर्ष) और सहसचिव के रूप में अमन चौधरी (बी. कॉम, प्रथम वर्ष) ने शपथ ग्रहण की। इनके अतिरिक्त 13 कक्षा प्रतिनिधियों और 11 क्लब एवं सोसाइटी से मनोनीत सदस्यों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली।

प्राचार्य प्रो. उपेन्द्र शर्मा ने अपने संबोधन में नव गठित कार्यकारिणी के सदस्यों को बधाई देते हुए उन्हें महाविद्यालय के विकास और संचालन में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे शैक्षणिक और गैर-शैक्षणिक गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास करें।

यह समारोह विद्यार्थियों के लिए उत्साह और प्रेरणा का स्रोत रहा,जिसमें महाविद्यालय परिवार ने बड़ी संख्या में भाग लिया। अंत में सभी नवगठित सदस्यों ने महाविद्यालय और छात्रों के हित में समर्पित होकर कार्य करने की शपथ ली। इस मौक़े पर महाविद्यालय के प्रो. अजय कुमार, डॉ.पुष्पा यादव, डॉ. राजेश शर्मा , प्रो. प्रिया, प्रो. रणजीत उपस्थित रहे। छात्र संघ के सदस्यों की सूची निम्न है:

अध्यक्ष :आस्था

उपाध्यक्ष : जाह्नवी 

सचिव: मोहित 

संयुक्त सचिव: अमन चौधरी 

कक्षा प्रतिनिधि: सपना,अंजलि देवी,शिल्पा,अनुभव,कृतिका वैद्य,वंशिका,आयुष,कोमल,अंचल कुमारी, नितिन शर्मा ,अदिति गुलेरिया,अंजली,सुमित कुमार, ऋषभ सिंह


अन्य सदस्य: तनु चौधरी, मेहक ,,सुहानी,तुषार चौधरी,नैन्सी मैहरा,कशिश,समीर कुमार,भारती,तनीषा,आशीष कुमार, कंचन

कोई टिप्पणी नहीं