भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस पर रिवालसर कॉलेज के रोवर–रेंजरों ने किया ट्रेकिंग व स्वच्छता अभियान - Smachar

Header Ads

Breaking News

भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस पर रिवालसर कॉलेज के रोवर–रेंजरों ने किया ट्रेकिंग व स्वच्छता अभियान

 भारत स्काउट एंड गाइड स्थापना दिवस पर रिवालसर कॉलेज के रोवर–रेंजरों ने किया ट्रेकिंग व स्वच्छता अभियान


रिवालसर : गायत्री गर्ग /

भारत स्काउट एंड गाइड के स्थापना दिवस के अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिवालसर की रोवर–रेंजर इकाई ने शुक्रवार को एक दिवसीय ट्रेकिंग एवं स्वच्छता अभियान का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में इकाई के सभी सक्रिय स्वयंसेवियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।


ट्रेकिंग यात्रा का शुभारंभ प्रातः महाविद्यालय परिसर से हुआ। स्वयंसेवकों ने जोश और अनुशासन के साथ रिवालसर से कुन्त भयोग झील तक पैदल यात्रा की। इस दौरान सभी प्रतिभागियों ने टीम भावना, पर्यावरण संरक्षण और साहस का परिचय दिया।


कुन्त भयोग झील पहुँचने पर रोवर–रेंजर स्वयंसेवियों ने झील परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया और स्थानीय लोगों को स्वच्छता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने प्लास्टिक कचरा एकत्रित कर पर्यावरण संरक्षण की मिसाल पेश की।


इस अवसर पर इकाई के रोवर लीडर ने कहा कि ऐसी गतिविधियाँ विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, सहयोग और सेवा भावना को मजबूत करती हैं तथा “सेवा ही धर्म है” के आदर्श को जीवन में उतारने की प्रेरणा देती हैं।


कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापकगण तथा सभी स्वयंसेवकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं