जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने सर्दियों में बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ‘विंटर स्नो किट’ उपलब्ध करवाने की मांग - Smachar

Header Ads

Breaking News

जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने सर्दियों में बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ‘विंटर स्नो किट’ उपलब्ध करवाने की मांग

 जिप सदस्य कुंगा बौद्ध ने सर्दियों में बिजली कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए ‘विंटर स्नो किट’ उपलब्ध करवाने की मांग


लाहौल-स्पीति : विजय ठाकुर /

जिला परिषद सदस्य कुंगा बौद्ध ने लाहौल-स्पीति की उपायुक्त किरण भड़ाना से आगामी सर्दियों को ध्यान में रखते हुए बिजली विभाग के फील्ड कर्मचारियों को विंटर स्नो किट और सुरक्षा उपकरण उपलब्ध करवाने की मांग की है।

कुंगा बौद्ध ने उपायुक्त को भेजे ज्ञापन में कहा है कि शीतकालीन मौसम के दौरान बिजली विभाग के तकनीकी कर्मचारियों को कठिन परिस्थितियों में कार्य करना पड़ता है। भारी बर्फबारी, शून्य से नीचे तापमान और दुर्गम इलाकों में विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के दौरान उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है।

उन्होंने मांग की है कि विभाग को शीघ्र ही स्नो ड्रेस, स्नो बूट, इंसुलेटेड दस्ताने, इंसुलेटेड टूल्स, सुरक्षा बेल्ट सहित अन्य आवश्यक सामग्री उपलब्ध करवाई जाए, ताकि कर्मचारी सुरक्षित और प्रभावी ढंग से कार्य कर सकें। कुंगा बौद्ध ने उपायुक्त से आग्रह किया है कि इस संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर बिजली विभाग को सर्दियों से पहले सभी जरूरी उपकरण उपलब्ध करवाने की प्रक्रिया तेज की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं