कुल्लू में आज दोपहर बाद भीषण अग्निकांड हुआ है। - Smachar

Header Ads

Breaking News

कुल्लू में आज दोपहर बाद भीषण अग्निकांड हुआ है।

 कुल्लू में आज दोपहर बाद भीषण अग्निकांड हुआ है। 


कुल्लू : विजय ठाकुर /

बंजार विधानसभा क्षेत्र की तीर्थन घाटी की ग्राम पंचायत नोहांडा के झनियार गांव में आग लगने से 16 घर जल गए साथ ही दो मंदिर और छह गौशालाएं भी जलकर खाक हो गए। आग लगने की इस घटना में 20 से ज्यादा परिवार बेघर हो गए हैं। आग लगने से करोड़ों रुपए के नुकसान का अनुमान है। एक मकान में आग लगने से भड़की आग देखते ही देखते पूरे गांव में फैल गई और एक के बाद एक घर जलकर राख हो गया।


ग्रामीणों ने शुरू में आग को बुझाने का हर संभव प्रयास किया। मगर लकड़ी के मकान की वजह से आग तेजी से फैली और आग पर काबू पाया नहीं जा सका। जिला प्रशासन मौके पर पंहुचा और नुकसान का आकलन करने में जुट गए। आग से पूरे गांव में अफरा तफरी व चीख पुकार मची रही ।



आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। दोपहर बाद ढाई बजे लगी आग शामतक भी कंट्रोल नहीं हो पाई। गांव के लिए सड़क सुनिधा ना होने के कारण वाहन मौके पर नहीं पहुंच पाए। बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आग से करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ है। गांव में एक भी घर नहीं बच पाया है। उन्होंने प्रदेश सरकार से नुकसान का जल्द आकलन करके प्रभावित परिवारों को फौरी राहत देने और ग्रामीणों के लिए ठहरने का प्रबंधन करने की मांग की है।



कोई टिप्पणी नहीं