चुराह विधायक विवाद पर एबीवीपी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, एसपी चम्बा को सौंपा ज्ञापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

चुराह विधायक विवाद पर एबीवीपी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, एसपी चम्बा को सौंपा ज्ञापन

 चुराह विधायक विवाद पर एबीवीपी ने उठाई निष्पक्ष जांच की मांग, एसपी चम्बा को सौंपा ज्ञापन


 चंबा : जितेन्द्र खन्ना /

जिला चम्बा के विधानसभा क्षेत्र चुराह के विधायक और एक युवती के बीच उत्पन्न हुए विवाद को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अब निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।इस मांग को लेकर एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने आज एसपी चम्बा को एक मांग पत्र सौंपा है।प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अर्पित जरियाल ने की। अर्पित ने कहा कि इस मामले से चुराह विधानसभा क्षेत्र के साथ-साथ जिला चम्बा का नाम पूरे प्रदेश भर में बदनाम हुआ है। इसमें निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और दोषी के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले चुराह विधानसभा क्षेत्र की रहने वाली युवती ने विधायक डॉक्टर हंसराज पर डराने धमकाने सहित कई अन्य गंभीर आरोप लगाए थे। साथ ही अपनी और अपने परिवार की जान को खतरा भी बताया था। यह मामला पूरे प्रदेश भर में गूंज रहा है। बहरहाल, अब अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग उठाई है।

कोई टिप्पणी नहीं