रिवालसर में विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बिहार में एनडीए की जीत पर दी बधाई
रिवालसर में विधायक इंद्र सिंह गांधी ने किया स्कूलों का निरीक्षण, बिहार में एनडीए की जीत पर दी बधाई
रिवालसर : अजय सूर्या /
बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने रिवालसर क्षेत्र के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया के माध्यम से प्रदेश की जनता और भाजपा कार्यकर्ताओं को बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की जबरदस्त जीत पर बधाई दी।
विधायक ने जानकारी दी कि उन्होंने रिवालसर स्थित पीएम योजना के अंतर्गत केन्द्रीय विद्यालय रिवालसर, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर तथा विधायक द्वारा गोद लिए गए सरस्वती विद्या मंदिर रिवालसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद स्कूल प्रबंधन के साथ बैठक भी आयोजित की गई।
उन्होंने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा इन स्कूलों के उत्थान के लिए लाखों रुपये का बजट जारी किया गया है, जिसका उपयोग विभिन्न परियोजनाओं में किया जा रहा है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रिवालसर में पीएम परियोजना के तहत एक लाइब्रेरी का निर्माण भी पूरा हो चुका है, लेकिन लाइब्रेरीयन का पद लंबे समय से रिक्त होने की वजह से छात्रों को असुविधा झेलनी पड़ रही है।
विधायक इंद्र सिंह गांधी ने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखु से आग्रह किया है कि रिवालसर स्कूल में रिक्त पड़े लाइब्रेरीयन पद को शीघ्र भरा जाए, ताकि छात्र सुविधा का लाभ उठा सकें। उन्होंने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री और मंत्री बार-बार केंद्र से धन की मांग तो करते हैं, लेकिन केंद्र की सहायता राशि का सही उपयोग करने में विफल रहते हैं।
विधायक ने कहा कि वे बल्ह क्षेत्र के अन्य पीएम श्री स्कूलों का भी निरीक्षण करेंगे और सामने आ रहीं खामियों को उजागर करेंगे।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश सचिव प्रियंता शर्मा, मंडल महामंत्री ढमेश्वर ठाकुर, उपाध्यक्ष दामोदर दास, रमेश शर्मा, किरण शर्मा, लोअर ग्राम पंचायत प्रधान कौशल्या देवी, तेजपाल, यशपाल, कमलेश शर्मा, भारती शर्मा सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं