होमगार्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों ने विधायक रणवीर सिंह निक्का को दिया ज्ञापन में कंडवाल मे - Smachar

Header Ads

Breaking News

होमगार्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों ने विधायक रणवीर सिंह निक्का को दिया ज्ञापन में कंडवाल मे

 होमगार्ड के सेवानिवृत कर्मचारियों ने विधायक रणवीर सिंह निक्का को दिया ज्ञापन में कंडवाल मे


 नूरपुर : विनय महाजन /

 नूरपुर होमगार्ड के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने आज विधायक रणवीर सिंह निक्का को कंडवाल मे स्थित उनके कार्यालय में एक मांग पत्र सौंप सरकार से बढ़े हुए एरियर का एक मुश्त भुगतान करने का आग्रह किया है। होम गार्ड कर्मियों विजय कुमार, हरि दास, रोशन सिंह, प्रशोतम लाल, जगदेव राज, प्रेम सिंह, देस राज व पूर्ण चंद सहित अन्य सेवानिवृत गृह रक्षकों ने विधायक रणवीर सिंह निक्का को बताया कि प्रदेश में लगभग 1500 से दो हजार कर्मी सेवानिवृत हो चुके है जिन्हें वर्ष 2016 से 2021 तक बढ़े हुए एरियर का भुगतान नहीं किया गया है। उन्होंने सरकार से सेवानिवृत्त हो चुके गृह रक्षकों को इस एरियर का एक मुश्त भुगतान करने की मांग की है।उन्होंने बताया कि सेवानिवृत्त होने के बाद उन्हें सरकार की तरफ से न तो कोई वित्तीय लाभ मिलता है और न ही पेंशन इसलिए उन्हें बढ़े हुए एरियर का एक ही समय पूरा भुगतान किया जाए।इस बारे विधायक रणवीर सिंह निक्का ने सेवानिवृत गृह रक्षकों को आश्वासन दिया कि वह सरकार से मांग करेंगे है कि सेवानिवृत्त होम गार्ड्स के बढ़े हुए एरियर का एक मुश्त भुगतान हो और वह उनकी मांग को विधानसभा सत्र में उठाएंगे।उन्होंने कहा कि वह उनकी मांग को विधानसभा सत्र में उठाएंगे और सरकार से सेवानिवृत्त होम गार्ड कर्मियों के बढ़े हुए एरियर का एक ही समय में पूरा भुगतान करने की मांग करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं