जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभाला
जिला पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने आज पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यभार संभाला
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर में नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने आज विधिवत रूप से कार्यभार ग्रहण किया। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत पुलिस जिला नूरपुर में कानून- व्यवस्था की स्थिति तथा विभिन्न विभागीय कार्यों की विस्तृत जानकारी पुलिस स्टाफ के द्वारा प्राप्त कीl नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक कुलभूषण वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस जिला नूरपुर के क्षेत्राधिकार में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखना व अपराध नियंत्रण, महिला एवं बाल सुरक्षा तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस प्रशासन को अधिक संवेदनशील, पारदर्शी एवं जनहितोन्मुख बनाना उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा।कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत कुलभूषण वर्मा ने पुलिस जिला नूरपुर के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों थानाध्यक्षों एवं चौकी प्रभारीयों के साथ परिचयात्मक बैठक की। बैठक में उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करने, जनसामान्य के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार बनाए रखने तथा पुलिस-जन सहयोग को और मजबूत करने के निर्देश दिए।उन्होंने स्टाफ को निर्देश दिए की जनता की के समस्याओं पर जनसहयोग की नीति अपनाई जाए


कोई टिप्पणी नहीं