जिला नूरपुर पुलिस क्षेत्र के इंदौरा थाने में एक निवासी के घर से चिट्टा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की
जिला नूरपुर पुलिस क्षेत्र के इंदौरा थाने में एक निवासी के घर से चिट्टा बरामद करने में पुलिस ने सफलता प्राप्त की
नूरपुर : विनय महाजन /
पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये गये अभियान के तहत नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अम्ल में लाते हुये पुलिस थाना इन्दौरा के अधीन बसन्तपुर में फकरुद्दीन पुत्र स्व0 हसनद्दीन निवासी बसन्तपुर (माजवाँ), तहसील इन्दौरा जिला कांगड़ा के रिहाईशी मकान से तलाशी के दौरान 07.87 ग्राम चिट्टा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है l यह जानकारी जिला पुलिस अधीक्षक कुलदीप वर्मा ने एक प्रेस विज्ञाप्ति में देते हुए बताया कि
उपरोक्त आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना इन्दौरा में मुकदमा संख्या 184/25 धारा 21-61-85 एन डी एन्ड पी एस एक्ट मे पंजीकृत करने के बाद आरोपी को गिरफ्तार करके अगली कानूनी कार्यवाही की जा रही हैl भविष्य में भी पुलिस जिला नूरपुर का नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ यह अभियान जन सहयोग के माध्यम से जारी रहेगा।


कोई टिप्पणी नहीं