ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लव में आज आम आदमी पार्टी की एक अहम बैठक हुई - Smachar

Header Ads

Breaking News

ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लव में आज आम आदमी पार्टी की एक अहम बैठक हुई

 ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के लव में आज आम आदमी पार्टी की एक अहम बैठक हुई 


ज्वाली : राजेश कतनौरिया /

 जिसमें संगठन के बारे में चर्चा की गयी और आने बाले आगामी विधानसभा के चुनावों के बारे मैं भी रूपरेखा तैयार की गयी ! जिसमें आम आदमी पारटी के निर्देशानुसार विधानसभा सतर पर समिति का गठन किया गया जो कि ज्वाली विधानसभा क्षेत्र के आम आदमी पार्टी के पुर्व प्रतयाशी वलदेव कि उपस्थिति मैं गठन कि गया ! जिसमें भारत भूषण को ज्वाली विधानसभा का प्रधान चुना गया और करण कश्यप को उप प्रधान चुना गया ! अमन कुमार धवन को ज्वाली विधानसभा का प्रभारी वनाया गया , तनुज कुमार को यूथ अध्यक्ष ,जमाल दीन को का अध्यक्ष , मनमोहन कुमार को एस सी मोर्चा का अध्यक्ष , राम कुमार पाल उप प्रधान , कुनाल को संगठन मंत्री , गुलशन कुमार को जनरल सैकट्री , सोहन सिंह को कोषाधयक्ष , रवि कुमार उप प्रधान एस सी मोर्चा , एडवोकेट रोहित शर्मा को लीगल सैल का प्रधान , शशि किरण को महिला मोर्चा की अध्यक्ष ,राजन युवा मोर्चा का उपाधयक्ष ,अनिल कुमार‌ को किसान मोर्चा का अध्यक्ष चुना गया ! इसी तरह सुनील शर्मा , सुरिन्द्र कुमार , गुरमीत सिंह ,शशि पाल को सदस्य वनाया गया ! बैठक मैं पूर्व प्रतयाशी बलदेव राज , वरिष्ठ कार्यकर्ता निखिल सिंह , करनैल सिंह व संजीव कुमार सहित कुछ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे ! पूर्व विधानसभा प्रतयाशी बलदेव राज नै गठन करने के बाद कहा कि प्रदेश मैं भाजपा और कांग्रेस एक ही सिक्के के दो पहलू हैं ! उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों मैं आम आदमी पार्टी प्रदेश मैं सत्तासीन होगी ! क्योंकि लोग दोनों पार्टीयों से तंग आ चुके हैं ! 

कोई टिप्पणी नहीं