लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में जिला विकास समन्वय समिति के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने जिला किन्नौर के रिकांग पिओ में जिला विकास समन्वय समिति के तहत आयोजित बैठक की अध्यक्षता की
मंडी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद कंगना रनौत की अध्यक्षता में आज जनजातीय जिला किन्नौर के आई.टी.बी.पी भवन के सम्मेलन कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक का आयोजन किया गया और दिशा के अंतर्गत आने वाले विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में मनरेगा, सांसद आदर्श ग्राम योजना, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय बुढ़ापा व विधवा योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन व राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई और लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र गति प्रदान कर निर्धारित लक्ष्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के आदेश दिए।
इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं द्वारा महिलाओं के उत्थान एवं कल्याण के लिए प्रदान की जा रही राशि का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और लोकसभा सांसद द्वारा लघु एवं मध्यम उद्योग से जुड़े लोगों को सशक्त करने को कहा गया ताकि उनकी आर्थिकी सुदृढ़ हो सके। उन्होंने जिला किन्नौर के विभिन्न उत्पादों की उपलब्धता प्रदेश व देश की जनता तक सुनिश्चित करने पर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में साडा रिकांग पिओ द्वारा कूड़ा संयंत्र नियंत्रण कक्ष पोवारी में सूखे कचरे का उचित ढंग से निपटान की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई और इसे और बेहतर करने के निर्देश दिए गए। इसके अलावा रु-अर्बन मिशन के तहत जिला के मूरंग व सांगला क्लस्टर के निर्धारित लक्ष्यों को शत-प्रतिशत पूर्ण करने की जानकारी प्रदान की गई और दिशा के अंतर्गत आने वाली विभिन्न योजनाओं के तहत लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने जिला किन्नौर में पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष बल देते हुए कहा कि जिला किन्नौर को प्रकृति ने नैसर्गिक सौंदर्य से नवाज़ा है जिस कारण यहां पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं और इस दिशा में नई रणनीति के तहत कार्य करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिला की समृद्ध संस्कृति के सरंक्षण के साथ सतत् विकास पर बल दिया। उन्होंने लोक सभा व राज्य सभा सांसद निधि के माध्यम से स्थानीय पंचायतों में किए गए कार्यों का विस्तृत ब्यौरा मांगा और लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने लोकसभा सांसद का बैठक में पधारने पर पारंपरिक ढंग से किन्नौरी टोपी व शॉल भेंट कर स्वागत किया और दिशा के तहत किए गए विकास कार्यों की जानकारी प्रदान की। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी ने किया।
इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र ठाकुर, परियोजना अधिकारी आई.टी.डी.पी घनश्याम दास, विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी सहित गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।

.jpeg)
कोई टिप्पणी नहीं