नूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, तीन घायल
नूरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत, तीन घायल
नूरपुर : विनय महाजन /
नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के मठोली के समीप बीती रात एक सड़क हादसे मे मठोली के समीप गाड़ी स्विफ्ट जिसका नंबर HP -97A-8520 है जिसे विवेक चौधरी नाम का चालककाफ़ी तेजी से चला रहा था l गाड़ी को लापरवाही से चलाने की वजह से यह दुर्घटना हो गई l इस दुर्घटना में परिणाम स्वरूप चालक विवेक चौधरी की मौके पर मौत हो गई तथा इस हादसे में 3 अन्य सवारी घायल हो गई। यह जानकारी नूरपुर थाना प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने देते हुए बताया कि नूरपुर पुलिस ने इस मामले मे अभियोग संख्या 230/25 दिनांक 13.11.2025 धारा 281,106 भारतीय न्याय संहिता 2023 गाड़ी चालक विवेक चौधरी के खिलाफ नूरपुर थाने मे यह पंजीकृत किया गया है।इस मामले मे तीन अन्य घायल पीड़ितों के नाम अमन सुपुत्र स्वर्गीय रूप लाल निवासी गांव सम्बड़ डाकघर स्थाना तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हि प्र उम्र 26 साल व अजय निवासी राजा का तालाब तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हि प्र व ललित चौधरी सुपुत्र स्वर्गीय राम कुमार निवासी गांव सम्बड़ डाकघर स्थाना तहसील फतेहपुर जिला कांगड़ा हि प्र हैl बताया जा रहा है कि दो घायलों को पठानकोट के निजी अस्पताल में और एक को टांडा उपचार हेतु भेज दिया गया हैl मामले की छानबीन जारी है l


कोई टिप्पणी नहीं