राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ - Smachar

Header Ads

Breaking News

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ

 राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय NSS शिविर का शुभारंभ


नगरोटा सूरियां : प्रेम स्वरूप शर्मा /

आज राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सोलधा में सात दिवसीय एन.एस.एस. (NSS) शिविर का शुभारंभ बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमति सोमा देवी, प्रशिक्षित कला स्नातक, ने शिरकत की। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रजनीश सैनी और स्कूल प्रबंधन समिति अध्यक्षा श्रीमती रेखा देवी भी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। माननीय मुख्यातिथि महोदया जी ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर शिविर का शुभारंभ किया।


कार्यक्रम की शुरुआत वंदे मातरम् और स्वागत गीत से हुई, जिसके पश्चात माँ सरस्वती की वंदना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया गया। प्रधानाचार्य महोदय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधन में स्वयंसेवकों को समाज सेवा, अनुशासन एवं निष्ठा की भावना से कार्य करने का संदेश दिया।


बतौर एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी शुभ कारण एवं शशि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यह सात दिवसीय शिविर 6 नवंबर से 12 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा,इस शिविर में 15 लड़के व 16 लड़कियां भाग ले रही हैं, जिसमें विभिन्न शैक्षिक, सामाजिक, सांस्कृतिक एवं स्वच्छता संबंधी गतिविधियाँ आयोजित की जाएँगी, जिससे विद्यार्थियों में सेवा, सहयोग और नेतृत्व की भावना का विकास होगा। इस उपलक्ष्य पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

कोई टिप्पणी नहीं