शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन - Smachar

Header Ads

Breaking News

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन

 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा महाविद्यालय में एनएसएस सात दिवसीय शिविर का भव्य समापन


 शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय में आयोजित एनएसएस विशेष सात दिवसीय शिविर का समापन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार, एनएसएस स्वयंसेवकों एवं अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अश्विनी पराशर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर पंकज सूद ने की। इस अवसर पर उप-प्राचार्य प्रोफेसर कल्पना ऋषि, डॉ. दीप ठाकुर, प्रोफेसर रेनू डोगरा, प्रोफेसर सुनीता कटोच तथा प्रोफेसर अमरजीत सहित अन्य प्राध्यापकगण भी उपस्थित रहे।


कार्यक्रम की शुरुआत एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुई, जिनमें समूह नृत्य एवं गायन शामिल रहे। इन प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।


मुख्य अतिथि डॉ. अश्विनी पराशर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए भगवद् गीता के श्लोकों के माध्यम से जीवन में अनुशासन, नैतिक मूल्यों और कर्तव्यनिष्ठा का महत्व बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को नशे की लत तथा मोबाइल फोन के अत्यधिक उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करते हुए संतुलित और सकारात्मक जीवन अपनाने की प्रेरणा दी।


यह शिविर कार्यक्रम अधिकारियों प्रोफेसर राजीव भोरिया एवं प्रोफेसर पूनम शर्मा के कुशल मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।


समापन समारोह के अंत में पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शिविर के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को विभिन्न पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम का समापन प्रेरणादायक वातावरण में हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं