बल्ह विधायक ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एसडीएम से की विस्तृत चर्चा, समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन - Smachar

Header Ads

Breaking News

बल्ह विधायक ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एसडीएम से की विस्तृत चर्चा, समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन

 बल्ह विधायक ने विकास कार्यों की प्रगति को लेकर एसडीएम से की विस्तृत चर्चा, समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन


नेरचौक : अजय सूर्या /

 बल्ह विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी ने शुक्रवार को उपमंडल अधिकारी (एसडीएम) बल्ह स्मृतिका नेगी के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक में क्षेत्र में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई तथा जनहित से जुड़े मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा हुई।

प्रेस से बातचीत के दौरान विधायक इंद्र सिंह गांधी ने बताया कि नेरचौक से रत्ती तक सड़क को पक्का करने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य के चलते सड़क पर उड़ रही धूल-मिट्टी से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को परेशानी हो रही है। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने निर्देश दिए कि जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक नियमित रूप से टैंकरों के माध्यम से सड़क पर पानी का छिड़काव किया जाए।

विधायक ने कंसा से कुम्मी तक की सड़क, जिसका कार्य पिछले तीन वर्षों से ठप पड़ा है, उसे जल्द पूरा करवाने पर जोर दिया। इसके साथ ही ओर, गागल, नेरचौक, चतरोखर–राजगढ़ सड़क मार्ग पर जहां-जहां तारिंग का कार्य अधूरा है, उसे भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

उन्होंने कंसा मैदान में हो रहे कटाव और डंपिंग से फैल रही बदबू की समस्या के समाधान के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। साथ ही कंसा मैदान में गाड़ियों की पासिंग साइट को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की, ताकि खिलाड़ियों को होने वाली असुविधा दूर हो सके।

रिवालसर एवं नेरचौक में चल रहे सीवरेज कार्यों में आ रही बाधाओं को हटाने पर भी विशेष चर्चा हुई। विधायक ने कहा कि सभी विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूर्ण हों, ताकि जनता को शीघ्र लाभ मिल सके।

कोई टिप्पणी नहीं