नेरचौक नर्सिंग कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित, इशिता बनीं ‘मिस फेयरवेल’
नेरचौक नर्सिंग कॉलेज में विदाई समारोह आयोजित, इशिता बनीं ‘मिस फेयरवेल’
नेरचौक : अजय सूर्या /
श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी नर्सिंग कॉलेज, नेरचौक में विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह हर्षोल्लास एवं भावनात्मक वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान से विदा हो रहे विद्यार्थियों के शैक्षणिक सफर को सम्मानित करना तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित करना रहा ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. बन्दना प्रधानाचार्या, नर्सिंग कॉलेज, श्री लाल बहादुर शास्त्री गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज, नेरचौक एवं अन्य शिक्षकों के स्वागत के साथ किया गया। इसके उपरांत दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम को गरिमामय एवं प्रेरणादायक आरंभ दिया गया। अपने संबोधन में डॉ. बन्दना ने विद्यार्थियों द्वारा संस्थान में बिताए गए समय को जीवन की अमूल्य धरोहर बताते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
समारोह के दौरान विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें गीत एवं अन्य रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण शीर्षक चयन प्रतियोगिता रही, जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रतियोगिता में इशिता को ‘मिस फेयरवेल’, मुस्कान शर्मा को प्रथम रनर-अप, अंजली को द्वितीय रनर-अप, तनिशा को ‘मिस इव’ तथा तनु जलापा को ‘मिस पर्सनैलिटी’ के खिताब से सम्मानित किया गया। विजेताओं को मंच पर सम्मानित किए जाने के साथ ही कार्यक्रम का उत्साह और भी बढ़ गया।
समारोह के अंत में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने एक-दूसरे के साथ अपने अनुभव साझा किए और विदा हो रहे विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना की।


कोई टिप्पणी नहीं