अंशिका बनी स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन नेरचौक की अध्यक्ष
अंशिका बनी स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन नेरचौक की अध्यक्ष
नेरचौक : अजय सूर्या /
श्री लाल बहादुर शास्त्री सरकारी नर्सिंग कॉलेज, नेरचौक में स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन (SNA) के चुनाव शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से सफलतापूर्वक संपन्न हुए। यह चुनाव कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. बंदना की अध्यक्षता में आयोजित किए गए।
स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन एक छात्र संगठन है, जिसका गठन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास, नेतृत्व क्षमता को प्रोत्साहित करने तथा शैक्षणिक व सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया जाता है। इसी क्रम में प्रतिवर्ष एसोसिएशन के पदाधिकारियों का निर्वाचन किया जाता है।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान विभिन्न पदों के लिए योग्य छात्राओं का चयन किया गया। निर्वाचन परिणामों के अनुसार अंशिका को अध्यक्ष, मनीषा को उपाध्यक्ष तथा जागृति को महासचिव चुना गया। शगुन और प्रांजल को कोषाध्यक्ष, तन्वी और सानिया को प्रेस सचिव, अपूर्वा को खेल सचिव नियुक्त किया गया। वहीं सेज़ल और साक्षी को कार्यकारिणी सदस्य, तमन्ना और मैहक को मैस सचिव, चेतना और शिवांगी को स्वास्थ्य सचिव, दीक्षा और रिया रघु को हॉस्टल सचिव तथा अक्षिता और अंशिका परमार को शैक्षणिक प्रतिनिधि के रूप में चुना गया। इसके अतिरिक्त तमन्ना को संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉ. बंदना ने सभी नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके सफल एवं उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि नवगठित स्टूडेंट नर्सेज एसोसिएशन छात्र हित में रचनात्मक एवं सकारात्मक कार्य करते हुए संस्थान की गरिमा को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं