“डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, सीसीआईडी ट्रस्ट ने जनता को किया सतर्क - Smachar

Header Ads

Breaking News

“डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, सीसीआईडी ट्रस्ट ने जनता को किया सतर्क

 “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर बड़ा साइबर फ्रॉड, सीसीआईडी ट्रस्ट ने जनता को किया सतर्क


रिवालसर : अजय सूर्या /

 सीसीआईडी ट्रस्ट हिमाचल प्रदेश के आरटीआई नेशनल एक्टिव ऑफिसर श्री सुरेंद्र कुमार ने आम जनता को “डिजिटल अरेस्ट” के नाम पर हो रहे साइबर फ्रॉड से सतर्क रहने की अपील की है। उन्होंने स्पष्ट किया कि डिजिटल अरेस्ट पूरी तरह फर्जी है, क्योंकि कोई भी पुलिस या सरकारी एजेंसी फोन या वीडियो कॉल के माध्यम से गिरफ्तारी नहीं करती।

उन्होंने बताया कि साइबर ठग स्वयं को पुलिस, सीबीआई या अन्य सरकारी एजेंसी का अधिकारी बताकर लोगों को कॉल या वीडियो कॉल करते हैं और डर का माहौल बनाकर पैसे या व्यक्तिगत जानकारी की मांग करते हैं। ऐसे मामलों में लोग घबराकर ठगों के जाल में फंस जाते हैं।

श्री सुरेंद्र कुमार ने जनता को सलाह दी कि इस तरह की किसी भी कॉल पर घबराएं नहीं, तुरंत कॉल काट दें और किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी या पैसे साझा न करें। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही साइबर अपराध से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय है।

अंत में उन्होंने लोगों से अपील की कि इस संदेश को अधिक से अधिक साझा करें, ताकि साइबर ठगों से समाज को सुरक्षित रखा जा सके।

🚨 “डिजिटल अरेस्ट → स्कैम है!” 🚫

#NoScam #StaySafe #CyberSecurity

कोई टिप्पणी नहीं