24 जनवरी को दाड़ी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जनता दिखाएगी काले झंडे: भाजपा - Smachar

Header Ads

Breaking News

24 जनवरी को दाड़ी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जनता दिखाएगी काले झंडे: भाजपा

 

24 जनवरी को दाड़ी के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को जनता दिखाएगी काले झंडे: भाजपा

धर्मशाला:-  मुख्यमंत्री के शीत प्रवास पर धर्मशाला आते ही भाजपा ने सुखविंद्र सिंह सुक्खू से सवालों की झड़ी लगाते हुए घेराबंदी तेज कर दी है। सवाल ऐसे हैं, जिनका जवाब देना हिमाचल की सुक्खू सरकार के लिए आसान नहीं होगा। धर्मशाला से शहरी और ग्रामीण मंडल भाजपा ने कहा है कि ढगवार में मिल्क प्लांट में केंद्र की मोदी सरकार का पैसा लग रहा है। इसमें खर्च होने वाले 225 करोड़ रुपए मोदी सरकार की देन हैं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को बताना चाहिए कि वह किस हैसियत से इसका शिलान्यास करने जा रहे है। 

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष डॉ विशाल नेहरिया और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी ने कहा कि क्रिकेट स्टेडियम के समीप बनने वाली फूड स्ट्रीट मार्केट में स्मार्ट सिटी का पैसा लग रहा है। यह येाजना भी भाजपा की देन है। सीएम सुक्खू हिमाचल को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि आज पूरा हिमाचल जानना चाह रहा है कि कांग्रेस सरकार ने धर्मशाला में बनने वाली सेंट्रल यूनिवर्सिटी के 30 करोड़ रुपए क्यों जमा नहीं करवाए हैं। उन्होंने चुनौती दी है कि सुक्खू में दम है, तो वह इस सवाल का जवाब दें। 

भाजपा शहरी मंडल अध्यक्ष डॉ विशाल नेहरिया और ग्रामीण मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता भवनेश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सरकार की नाकामी से वार म्यूजियम का काम रुका पड़ा है। हद तो इस बात की है कि जिला परिषद के खराब क्वालिटी वाले भवन और हाल का मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू उदघाटन कर रहे हैं। इस भवन की बेहद खराब हालत है। पार्षद इस भवन की खराब हालत पर इस्तीफा देने को तैयार हैं लेकिन कांग्रेस सरकार को शर्म नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह ने पहले चुनाव के समय गारंटियों के नाम पर प्रदेश की जनता को ठगा है, जबकि अब शीतकालीन प्रवास के नाम पर एक बार फिर जनता को ठगने का प्रयास किया जा रहा है ।

दोनों मंडल अध्यक्षों ने कहा कि प्रदेश में जब से काँग्रेस की सरकार बनी है, तब से धर्मशाला में विकास के लिये कोई नई योजना नहीं आई है, जबकि यहाँ से कार्यालय शिफ़्ट करने और शेष कार्यालयों में भी अधिकारियों की तैनाती सुखु सरकार नहीं कर रही और अब शीतकालीन प्रवास के नाम पर ठगने का कार्य शुरू कर दिया गया है।

सुक्खू के शीतकालीन प्रवास में होने वाले धौलाधार स्ट्रीट फूड, रीजनल माउंटरिंग सेंट्रर, ग्राउंड सोलर पॉवर प्लांट, मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट सहित अन्य जिस भी विकास कार्य के शिलान्यास और उद्घाटन हो रहे हैं, वह सभी केंद्र सरकार से मिले बजट से तैयार हो रहे हैं । सुखु बताएं कि जिन विकास कार्यों का वह शिलान्यास और उद्घाटन कर रहे हैं, उन विकास कार्यों में उनका और प्रदेश काँग्रेस सरकार का क्या योगदान है ।

उन्होंने कहा कि धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में विधायक प्राथमिकता के अन्तर्गत बताये गये महत्वपूर्ण सभी कार्य रोक दिये गये हैं । वहीं योल छावनी बोर्ड को हटाकर पंचायत का गठन करने के मननीय हाई कोर्ट के फ़ैसले को भी सुखु सरकार नहीं मान रही । नई पंचायतों के गठन की वजाये पुरानी पंचायतों में ही इस एरिया को मर्ज किया जा रहा है और पुरानी पंचायतों का विघटन कर उन्हें नयी पंचायतों का नाम दिया गया है ।

मंडल अध्यक्षों ने कहा कि सुखु सरकार में धर्मशाला से हो रहे सौतेले व्यवहार को देखते हुये धर्मशाला की जनता में अत्यंत उग्र रोष है जिसे देखते हुए 24 जनवरी को दाड़ी में होने वाले कार्यक्रम में स्थानीय जनता सुखविंद्र सिंह सुखु को काले झंडे दिखाएगी ।


कोई टिप्पणी नहीं