रिक्की जरियल का नया गाना "चर्चे" हुआ रिलीज़
रिक्की जरियल का नया गाना "चर्चे" हुआ रिलीज़
नूरपुर (ज्वाली):- हिमाचल के ज्वाली क्षेत्र से रिकी जरयाल जिनका पंजाबी सॉन्ग "चर्चे" जो यूट्यूब चैनल BadFella records पर रिलीज हुआ है। रिकी जरयाल काफी समय से पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री से जुड़े हैं व काफी समय और मेहनत के बाद इन्होंने अपना गाना निकाला है।
ये गाना पंजाब के साथ साथ हिमाचल में भी काफी लोकप्रिय हो रहा है। आने वाले समय में रिकी जरयाल हिमाचली कल्चर को प्रमोट करने के लिए भी मेहनत कर रहे हैं। आने वाले समय में हिमाचली गाने भी इस हिमाचली गबरू की आवाज़ में सुनने को मिलेंगे।
गाना सुनने के लिए क्लिक करें।👈
कोई टिप्पणी नहीं