पिछले 30 सालों से सिर्फ 10 रुपए में भर पेट खाना मुहैया करवा रही सस्ती रसोई : गुप्ता
पिछले 30 सालों से सिर्फ 10 रुपए में भर पेट खाना मुहैया करवा रही सस्ती रसोई : गुप्ता
बटाला (सुजानपुर) अविनाश शर्मा, संजीव नैयर:- नरेंद्र काला के नेतृत्व में सिविल अस्पताल में चलाई जा रही सस्ती रसोई पिछले 30 सालों से मरीजों को सिर्फ 10 रुपए में भर पेट खाना मुहैया करके अपने मोटो सेवा ही धर्म है का पालन कर रही है। यह रसोई प्रतिदिन निर्विघ्न जरूरतमंदों को भोजन खिलाने की सेवा का दायित्व निभा रही है। लोग अपने बच्चों का जन्म दिवस, शादी की एनिवर्सरी आदि भी यहां आकर मनाने को प्राथमिकता देने लगे है।
आज साहित्य सभा के अध्यक्ष बी. आर. गुप्ता ने अपने सुपुत्र दिनेश गुप्ता (लक्की), इंस्पेक्टर नगर निगम का जन्म दिवस मरीजों और उनके अभिभावकों संग उन्हें दोपहर का भोजन खिला कर मनाया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके परिवार के शम्मी गुप्ता, एस. एल.गुप्ता, आशा गुप्ता, रुद्र दत्त महाजन, शिव दत्त शर्मा, सुरिंद्र महाजन इंस्पेक्टर, कन्नू महाजन और डॉ. ओम प्रकाश महाजन भी उपस्थित थे। मंच के चेयरमैन नरेंद्र काला, अध्यक्ष दिनेश मोदगिल, उप चेयरमैन आदेश स्याल और उपाध्यक्ष वरिंद्र सागर ने गुप्ता परिवार को इस शुभ अवसर की शुभ कामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी गुप्ता परिवार इसी प्रकार सस्ती रसोई को अपना योगदान देते रहेंगे। मंच के सदस्य डॉ. राजिंद्र शर्मा,कमल पंत,राकेश गुप्ता, मखन सिंह, प्रताप सिंह आदि भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं