कुल्लू में गश्त के दौरान 40 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद
कुल्लू में गश्त के दौरान 40 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद
कुल्लू:- पुलिस थाना भुंतर की टीम द्वारा हाथीथान चौक के समीप गश्त के दौरान इमरान खान (35 वर्ष) पुत्र श्री मुजफर अली निवासी गांव रीडमलसर डाकघर उपासर तहसील व जिला बिकानेर (राज्यस्थान) के कब्ज़ा से 40 ग्राम चिट्टा/ हैरोईन बरामद की गई है । आरोपी इमरान खान के विरुद्ध पुलिस थाना भुंतर में धारा 21 मादक पदार्थ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज करके गिरफ्तार किया गया है। अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है ।
कोई टिप्पणी नहीं