ग्रामीणों द्वारा प्रधान के आदेशों की हो रही अवहेलना.. जोगिंद्र सिंह - Smachar

Header Ads

Breaking News

ग्रामीणों द्वारा प्रधान के आदेशों की हो रही अवहेलना.. जोगिंद्र सिंह

ग्रामीणों द्वारा प्रधान के आदेशों की हो रही अवहेलना.. जोगिंद्र सिंह

ज्वाली(राजेश कतनौरिया):-  ज्वाली बिधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सिद्वपुर - घाड़  के वार्ड नं 3 के निवासी जोगिंद्र सिंह सपुत्र जौंडू राम ने बताया कि मेरे मकान के साथ रूमाल सिंह गिरधारी लाल व ज्ञान चंद ने डंगा लगाया हुआ था  जिसका कुछ हिस्सा  बरसात में गिर  गया था और अस्थाई तौर  पर रेत बजरी की बोरियां भर के लगा दी थीं। लेकिन वो बोरियां धीरे धीरे गिर रही है, जिससे जब बारिश होती है तो बरसात का पानी मेरे मकान के अंदर धुस जाता है। 

जोगिंद्र सिंह ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से संबंध रखता हूं बहुत मुश्किल से वैलफेयर विभाग द्वारा एक कमरा बनवाया गया था, जिसमे भी बारिश कि पानी घुस रहा है। जिसकी शिकायत मेरे पंचायत प्रधान को लिखित तौर पर कि थी लेकिन मौके पर कोई भी नही आया ! उसने बताया कि आखिरकार शिकायत के पचास दिन वाद मेरा और दुसरे पक्ष रूमाल सिंह , गिरधारी लाल , व ज्ञान के बीच पंचायत कार्यालय में राजीनामा करवा दिया था। कि जोगिंदर सिंह के  खेत में जो भी समान पड़ा हुआ है उसे उठा देंगे, लेकिन राजीनामा के दो महीने के बाद भी उन्होंने समान नही उठाया और प्रधान के आदेशों कि अवहेलना कर रहे है।      

जब इस बारे पंचायत प्रधान पूनम धीमान से जानना चाहा तो उन्होंने बताया कि समान उठाने के लिए दूसरे पक्ष को कहा था उसने उठा दिया है। डंगा कच्चा है इसलिए मटीरियल गिर रहा है। जब भी आम ग्राम सभा होगी पक्के डंगे के निर्माण का प्रस्ताव भेज दिया जायेगा। ताकि जल्द ही वहां पर पक्का डंगा बन सके।


कोई टिप्पणी नहीं