क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के लिए क्षेत्र बागवान करेंगे आंदोलन
क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट लगवाने के लिए क्षेत्र बागवान करेंगे आंदोलन
फतेहपुर (वलजीत ठाकुर):- उपमंडल इंदौरा, ज्वाली, फतेहपुर व नूरपुर क्षेत्र आम वहुल क्षेत्र होने के बाबजूद सरकार उक्त क्षेत्र के बागवानों की समस्याओं कि तरफ ध्यान नहीं दे रही है। जिस पर बागवानों ने आंदोलन करने का रुख अपना लिया है।
इसी मुद्दे पर रविवार दोपहर बाद करीब 3 बजे मिडिया को संबोधित करते हुए बागवानों ने कहा कि अगर सरकार ने जल्द उक्त क्षेत्र में प्रोसेसिंग यूनिट नहीं लगाया तो मजबूरी में बागवानों को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा।
सरकार निचले क्षेत्र के बागवानों से भेदभाव का रुख अपना रही है जोकि सहन नहीं किया जाएगा। अगर ऊपरी क्षेत्र में सेब व आलू के लिए प्रोसेसिंग यूनिट लगा सकती है तो निचले क्षेत्र में आम कि क्यों नही।
कोई टिप्पणी नहीं