महाकुम्भ स्नान से लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत 2 गम्भीर घायल - Smachar

Header Ads

Breaking News

महाकुम्भ स्नान से लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत 2 गम्भीर घायल

महाकुम्भ स्नान से लौट रहे परिवार की गाड़ी हुई दुर्घटना ग्रस्त, 3 की मौत 2 गम्भीर घायल 


मिली जानकारी के अनुसार सभी महाकुम्भ स्नान उपरांत अपनी कार से धनबाद लौट रहे थे तभी उनकी कार की टक्कर एक डंपर से हो गई।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सभी लोग धनबाद के खरनागढ़ा इलाके के रहने वाले थे और शुक्रवार को कुंभ स्नान के लिए निकले थे। इधर घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में शोक की लहर दौड़ गई। तीन लोगों की मौत की खबर सुन पूरे गांव में मातम छा गया।

मृतकों में सेना के अधिकारी शिवजी सिंह, उनकी बेटी सोनम कुमारी और पड़ोसी राजीव कुमार शामिल हैं। वहीं हादसे में शिवजी सिंह की पत्नी नीरा देवी और राजीव कुमार की पत्नी अलका सिंह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तुरंत वाराणसी के BHU Hospital में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं