धमेटा के जंगलों से कटे खैर के पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल - Smachar

Header Ads

Breaking News

धमेटा के जंगलों से कटे खैर के पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

धमेटा के जंगलों से कटे खैर के पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

विभाग ने जाँच कर वन रक्षक को किया सस्पैंड 

( फतेहपुर : बलजीत ठाकुर ) 

आपको बता दें वन परिक्षेत्र रे की वीट धमेटा के जंगलों में कटे खैर के पेड़ों का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, तो वहीं विभाग को भी इसकी शिकायत मिली थी। जिस पर विभाग ने टीम का गठन कर शुक्रवार को जांच की । इस जांच में पाया कि तकरीबन 11 पेड़ कटे थे। जिस पर विभाग ने सबंधित वन रक्षक को तुरंत प्रभाव से सस्पैंड कर दिया।

इस बारे शाम करीब 6 बजे जानकारी देते हुए टीम ने बताया धमेटा बीट में 11 खैर के पेड़ कटे पाए गए हैं। वहीं आगे की कार्रवाही जारी है। 

बताया वन रक्षक को सस्पैंड करते हुए जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं