अवैध लकड़ी परिवहन पर पुलिस कार्रवाई, वाहन सहित 45 मोछे लकड़ी जब्त - Smachar

Header Ads

Breaking News

अवैध लकड़ी परिवहन पर पुलिस कार्रवाई, वाहन सहित 45 मोछे लकड़ी जब्त

अवैध लकड़ी परिवहन पर पुलिस कार्रवाई, वाहन सहित 45 मोछे लकड़ी जब्त 


दिनांक 05 अगस्त 2025 को पुलिस थाना संसारपुर टेरेस की टीम द्वारा रात्रि गश्त एवं नाकाबंदी के दौरान कुठेरा नामक स्थान के समीप एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस दौरान एक गाड़ी संख्या एचपी36फ 5069 को रोका गया, जिसमें अवैध रूप से ले जाई जा रही लकड़ी पाई गई। पुलिस द्वारा वाहन की तलाशी लेने पर उसमें विभिन्न प्रकार की लकड़ी के कुल 45 मोछे बरामद किए गए, जिनमें:

भिन्न-भिन्न किस्म की लकड़ी के 35 मोछे

. सिम्बल की लकड़ी के 6 मोछे

ब्योल की लकड़ी के 4 मोछे शामिल हैं।

इस संबंध में पुलिस थाना संसारपुर टेरेस में भारतीय दंड संहिता (बीएनएस) एवं भारतीय वन अधिनियम (इंडियन फॉरेस्ट एक्ट) की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं