रा० म० वि० कुकुमसेरी में "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित - Smachar

Header Ads

Breaking News

रा० म० वि० कुकुमसेरी में "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित

 रा० म० वि० कुकुमसेरी में "एक पेड़ मां के नाम" वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित


केलांग : ओम बौद्ध /

पर्यावरण संरक्षण की दिशा में प्रेरणादायक पहल करते हुए राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में आज राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई द्वारा "एक पेड़ मां के नाम" अभियान के अंतर्गत भव्य वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में देवदार के पौधे लगाए गए, जिससे परिसर का वातावरण और भी हराभरा तथा सुखद हो गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अनिता कुमारी एवं वरिष्ठ सहायक आचार्य डॉ. रत्नेश त्रिपाठी ने देवदार का पौधा रोपण कर किया। इस अवसर पर डॉ. त्रिपाठी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैश्विक स्तर पर बढ़ती ग्लोबल वार्मिंग, वनों की कटाई और जलवायु परिवर्तन ने पर्यावरण को गंभीर संकट में डाल दिया है। विशेषकर ट्रांस-हिमालयन क्षेत्र में यदि समय रहते पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान नहीं दिया गया तो भविष्य में जल संकट गहराने की आशंका है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि हर व्यक्ति अपने जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाए और उसकी देखभाल भी करे।

राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सालिक राम यादव ने इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश वन विभाग कुकुमसेरी डिवीजन का आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान के लिए सभी पौधे कुकुमसेरी में स्थित राजकीय पौधशाला से उपलब्ध कराए गए। उन्होंने छात्रों से कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि इसे जीवनभर संकल्प के रूप में निभाना चाहिए।

इस अवसर पर प्रो. मनोज कुमार, डॉ. अक्षय कुमार, प्रो. सतपाल ठाकुर, प्रो. गणेश कुमार, प्रो. माया देवी, श्री रमेश कुमार, अजीत कुमार सहित कॉलेज के समस्त NSS स्वयंसेवकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया और इसे निरंतर जारी रखने का वचन दिया।

कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. अनिता कुमारी ने कहा कि "एक पेड़ मां के नाम" जैसे अभियान समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करने का उत्तम माध्यम हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि जिस प्रकार मां हमें जीवन देती है, उसी प्रकार पौधे और पेड़ भी जीवनदायी हैं। इसलिए इनकी रक्षा और संवर्धन करना हर व्यक्ति का नैतिक दायित्व है।

इस प्रकार राजकीय महाविद्यालय कुकुमसेरी में आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम न केवल हरियाली बढ़ाने का संकल्प था बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण देने का संदेश भी था।

कोई टिप्पणी नहीं