विधायक अनुराधा राणा ने किया उदयपुर अस्पताल भवन का भूमि पूजन - Smachar

Header Ads

Breaking News

विधायक अनुराधा राणा ने किया उदयपुर अस्पताल भवन का भूमि पूजन

 विधायक अनुराधा राणा ने किया उदयपुर अस्पताल भवन का भूमि पूजन

20 करोड़ 43 लाख की लागत से बनेगा 50 बिस्तरों वाला आधुनिक अस्पताल



केलांग : ओम बौद्ध /

जनजातीय जिला लाहौल–स्पीति की जनता के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लाहौल–स्पीति विधानसभा क्षेत्र की विधायक सुश्री अनुराधा राणा ने उदयपुर में बनने वाले 50 बिस्तरों वाले आधुनिक सिविल अस्पताल भवन के निर्माण कार्य का विधिवत भूमि पूजन कर शुभारंभ किया।


20 करोड़ 43 लाख 17 हजार की लागत


विधायक ने बताया कि इस अस्पताल भवन के निर्माण पर 2043.17 लाख रुपये (बीस करोड़ तैंतालीस लाख सत्रह हजार मात्र) खर्च किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद–275 के अंतर्गत 1018.98 लाख रुपये की राशि पहले ही जमा कर दी गई है।


पाँच मंज़िला आधुनिक संरचना


प्रस्तावित अस्पताल भवन आधुनिक डिज़ाइन और सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाओं से लैस पाँच मंज़िला इमारत होगी।


बेसमेंट तल में पार्किंग, शवगृह, विद्युत पैनल कक्ष, स्टोर और लिफ्ट की सुविधा होगी।


भूतल (ग्राउंड फ्लोर) पर आपातकालीन वार्ड, चार इकाइयों वाला ओपीडी, जन औषधि केंद्र, लघु ऑपरेशन थिएटर, डिस्पेंसरी, प्रतीक्षालय, शौचालय एवं अन्य आवश्यक कक्ष बनाए जाएंगे।


प्रथम तल पर 12 बिस्तरों वाला महिला वार्ड, विशेष वार्ड, प्रयोगशाला, टीकाकरण कक्ष, नर्स स्टेशन, कोल्ड स्टोर, पैंट्री तथा ओपीडी कक्ष होंगे।


द्वितीय तल पर 12 बिस्तरों वाला पुरुष वार्ड, डॉक्टर एवं नर्स ड्यूटी रूम, रिकॉर्ड कक्ष, प्रयोगशाला और अन्य सुविधा कक्ष प्रस्तावित हैं।


तृतीय तल पर अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर, नसबंदी एवं स्टरलाइजेशन कक्ष, रिकवरी रूम, तैयारी कक्ष, डॉक्टर एवं नर्स चेंज रूम और प्रतीक्षालय की सुविधा होगी।


चतुर्थ तल पर कॉन्फ्रेंस कक्ष, पैंट्री, स्टोर एवं अन्य शासकीय और चिकित्सकीय कार्यों हेतु आवश्यक कक्ष होंगे।



जनता और पर्यटकों को मिलेगा लाभ


विधायक अनुराधा राणा ने कहा कि इस अस्पताल का निर्माण केवल उदयपुर उपमंडल ही नहीं बल्कि पूरे लाहौल–स्पीति जिले और आसपास के क्षेत्रों की जनता के लिए मील का पत्थर साबित होगा। साथ ही इस घाटी में भ्रमण के लिए आने वाले पर्यटकों को भी समय पर चिकित्सा सुविधाएं मिल पाएंगी।


स्वास्थ्य ढांचे में सुधार की बड़ी पहल


उन्होंने कहा कि यह अस्पताल क्षेत्र की जनता के लिए एक “जीवनदायी उपहार” होगा। इसके निर्माण से स्वास्थ्य ढांचे में व्यापक सुधार होगा और लोगों को बेहतर, सुलभ और आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं घर–द्वार पर मिलेंगी।


मौके पर मौजूद अधिकारी और गणमान्य


भूमि पूजन समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, पंचायत प्रतिनिधियों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया। लोगों ने विधायक का आभार जताते हुए कहा कि यह परियोजना घाटी में स्वास्थ्य सुविधाओं की दशा और दिशा बदलने वाली साबित होगी।

कोई टिप्पणी नहीं