समयबद्ध पूर्ण हो एनसीसी हैंगर का निर्माण कार्य : उपायुक्त तोरुल एस. रवीश
समयबद्ध पूर्ण हो एनसीसी हैंगर का निर्माण कार्य : उपायुक्त तोरुल एस. रवीश
जिला प्रशासन की अध्यक्षता में हुई अहम बैठक, विभिन्न विभागों को दिए निर्देश
कुल्लू
कुल्लू जिला मुख्यालय में उपायुक्त तोरुल एस. रवीश की अध्यक्षता में एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) हैंगर के निर्माण कार्य को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिला प्रशासन, एनसीसी एयर विंग, एयर पोर्ट अथॉरिटी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।
प्रगति की समीक्षा और दिशा-निर्देश
बैठक में उपायुक्त ने निर्माणाधीन हैंगर कार्य की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा किया जाए, ताकि एनसीसी कैडेट्स को शीघ्र ही आधुनिक सुविधाओं से युक्त प्रशिक्षण स्थल उपलब्ध हो सके।
उपायुक्त ने कहा कि एनसीसी हैंगर का निर्माण न केवल प्रदेश और जिला के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा बल्कि यह युवाओं को अनुशासन, नेतृत्व और राष्ट्रसेवा की भावना से जोड़ने का सशक्त माध्यम बनेगा।
कैडेट्स को मिलेगा आधुनिक प्रशिक्षण
उन्होंने बताया कि हैंगर की स्थापना से एनसीसी कैडेट्स को
आधुनिक संसाधनों के साथ बेहतर प्रशिक्षण वातावरण,
विमानन और एयरोनॉटिकल गतिविधियों में प्रत्यक्ष अनुभव,
तथा राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनने के अवसर उपलब्ध होंगे।
एसओपी और एमओयू की समीक्षा
निर्माण कार्य की गुणवत्ता और समय-सीमा सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त ने निर्देश दिए कि
एक स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) तैयार किया जाए,
जिससे विभागों के बीच बेहतर समन्वय और कार्यों की सुचारु प्रगति सुनिश्चित हो सके।
इसके अलावा, उपायुक्त ने एमओयू (Memorandum of Understanding) से जुड़े बिंदुओं की समीक्षा करने के भी निर्देश दिए ताकि निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की बाधा न आए और सभी संबंधित पक्ष अपनी जिम्मेदारी समय पर निभा सकें।
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अश्वनी कुमार, सहायक आयुक्त जयबंती ठाकुर, जिला राजस्व अधिकारी गणेश, विंग कमांडर कुणाला शर्मा, निदेशक कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट सिद्धार्थ कुमार कदम्ब, प्रशांत कुमार, मोहित कपिल सहित लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं