जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह ने छात्रावास अधीक्षक भर्ती की अनुभव शर्तों में किया संशोधन
अब केवल दो वर्ष का अनुभव पर्याप्त, 19 अगस्त को होगा वॉक-इन-इंटरव्यू
मंडी
जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह, जिला मंडी ने छात्रावास अधीक्षक (हॉस्टल सुपरिटेंडेंट) के पदों पर भर्ती से जुड़ी अनुभव संबंधी शर्तों में महत्वपूर्ण संशोधन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्र 2025-26 के लिए बालिका सदनों हेतु एक महिला और एक पुरुष अधीक्षक (अनुबंध आधार) की नियुक्ति की जा रही है। इसके लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 19 अगस्त को विद्यालय परिसर में आयोजित किया जाएगा।
नई संशोधित शर्तें
प्रधानाचार्य ने बताया कि 9 अगस्त 2025 को जारी अधिसूचना में अनुभव की जो शर्तें रखी गई थीं, उनमें संशोधन किया गया है।
अब अभ्यर्थी के पास किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में सातवें वेतन आयोग या समकक्ष वेतनमान के लेवल-3 (₹21,700) या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम दो वर्ष का अनुभव होना आवश्यक होगा।
पूर्व रक्षा कर्मियों के लिए भी यही नियम लागू होगा— अर्थात लेवल-3 या उससे ऊपर के वेतनमान में कम से कम दो वर्ष का अनुभव।
अनुभव की गणना में यह स्पष्ट किया गया है कि एक वर्ष = 10 माह का कार्यकाल (छुट्टियों को छोड़कर, सामान्य अवकाश सहित) माना जाएगा।
पहले क्या थीं शर्तें?
पूर्व में जारी अधिसूचना के अनुसार:
अभ्यर्थी को किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में सातवें वेतन आयोग के लेवल-5 या उससे ऊपर के वेतनमान में न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव होना चाहिए था।
अथवा किसी मान्यता प्राप्त आवासीय विद्यालय में ₹29,200 प्रतिमाह के समेकित वेतन पर न्यूनतम 7 वर्ष का अनुभव।
पूर्व रक्षा कर्मियों के लिए भी कम से कम 5 वर्ष का अनुभव आवश्यक रखा गया था।
वहीं, जवाहर नवोदय विद्यालय में पूर्व कार्यरत अभ्यर्थियों को अनुभव की छूट दी गई थी, जिसमें केवल 3 वर्ष का अनुभव पर्याप्त माना गया था।
उम्मीदवारों को राहत
नई संशोधित शर्तों के बाद अब बड़ी संख्या में योग्य अभ्यर्थियों को आवेदन का अवसर मिलेगा। पहले अनुभव की लंबी अवधि के कारण कई उम्मीदवार पात्रता से बाहर हो जाते थे, लेकिन अब केवल 2 वर्ष का अनुभव पर्याप्त होने से योग्य अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ने की संभावना है।
प्रधानाचार्य एस.डी. शर्मा ने अभ्यर्थियों से अपील की है कि जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार हैं, वे निर्धारित तिथि 19 अगस्त को विद्यालय परिसर में वॉक-इन-इंटरव्यू में अवश्य भाग लें।
कोई टिप्पणी नहीं