घराट नाला से घांघर तक बनेगा डबल लेन पुल : विक्रमादित्य सिंह - Smachar

Header Ads

Breaking News

घराट नाला से घांघर तक बनेगा डबल लेन पुल : विक्रमादित्य सिंह

 घराट नाला से घांघर तक बनेगा डबल लेन पुल : विक्रमादित्य सिंह

भारी बारिश से प्रभावित थली पुल का निरीक्षण, स्ट्रक्चर ऑडिट के बाद बहाली पर होगा फैसला


सुन्नी

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने रविवार को भारी बारिश से प्रभावित सुन्नी क्षेत्र के थली पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे जिन्होंने मंत्री के समक्ष अपनी समस्याएं रखीं।

मंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रदेश सरकार शिमला–मंडी मार्ग पर संपर्क को सुचारू बनाए रखने के लिए घराट नाला से घांघर तक एक डबल लेन पुल का निर्माण करेगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग को साइट चयन और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।

डैम के बढ़ते जलस्तर से बार-बार क्षतिग्रस्त हो रहा थली पुल

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि डैम के कारण हर साल सतलुज नदी में पानी का स्तर बढ़ रहा है, जिससे थली पुल लगातार क्षतिग्रस्त हो रहा है। उन्होंने कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए नए पुल का निर्माण अनिवार्य है। इस योजना को मुख्यमंत्री के समक्ष भी रखा जाएगा और इसके निर्माण में एसजेवीएनएल और एनटीपीसी का सहयोग लिया जाएगा।

स्ट्रक्चर ऑडिट के बाद ही बहाली संभव

मंत्री ने मौके पर मौजूद लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि थली पुल का स्ट्रक्चर ऑडिट किया जाए। इसके लिए जल्द ही एक तकनीकी कमेटी गठित होगी, जो पुल की मजबूती और सुरक्षा का आकलन करेगी।

यदि रिपोर्ट सकारात्मक रही तो पैदल यात्रियों को पुल से गुजरने की अनुमति दी जाएगी।

जब तक रिपोर्ट नहीं आती, पुल पर आवाजाही पूरी तरह बंद रहेगी ताकि लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

आईटीआई परिसर भी प्रभावित

भारी बारिश और सतलुज नदी के बढ़ते जलस्तर से सुन्नी स्थित आईटीआई परिसर भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है। मंत्री ने आईटीआई का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि परिसर को भविष्य में सुरक्षित रखने के लिए डंपिंग साइट बनाई जाएगी। साथ ही पानी की निकासी के लिए लोक निर्माण विभाग को पोकलेन मशीन तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि आईटीआई की गतिविधियां जल्द बहाल हो सकें।

डैम प्रभावित क्षेत्र के लिए बनेगी व्यापक योजना

लोक निर्माण मंत्री ने कहा कि पिछले दो सालों से डैम के कारण सुन्नी क्षेत्र में लोगों की जमीन और ढांचागत सुविधाएं प्रभावित हो रही हैं।

थली पुल पिछले वर्ष भी क्षतिग्रस्त हुआ था, जिसकी सरकार ने मरम्मत करवाई थी।

इस बार फिर से नुकसान हुआ है।

इसलिए इसी सप्ताह सचिवालय में एनटीपीसी, एसजेवीएनएल और अन्य हितधारकों की बैठक बुलाई जाएगी। बैठक में यह तय किया जाएगा कि डैम प्रभावित क्षेत्रों के लिए दीर्घकालिक योजना किस तरह से बनाई जाए, ताकि भविष्य में लोगों को नुकसान से बचाया जा सके।

तत्तापानी सेल्फी प्वाइंट और करसोग मार्ग का भी निरीक्षण

मंत्री ने तत्तापानी स्थित सेल्फी प्वाइंट के समीप क्षतिग्रस्त शिमला–करसोग मार्ग का भी निरीक्षण किया। उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि छोटे वाहनों की आवाजाही बहाल करने के लिए तुरंत वैकल्पिक संपर्क मार्ग खोलने का कार्य किया जाए।

निरीक्षण के दौरान रहे कई अधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद

इस मौके पर एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, चीफ इंजीनियर सुरेश कपूर, एसडीओ गोपाल देव, नगर परिषद अध्यक्ष प्रदीप शर्मा, उपाध्यक्ष श्यामा देवी, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शिमला ग्रामीण गोपाल शर्मा सहित कई स्थानीय गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं