सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किस्त मिलने पर लाभार्थियों ने राज्य सरकार का जताया आभार - Smachar

Header Ads

Breaking News

सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किस्त मिलने पर लाभार्थियों ने राज्य सरकार का जताया आभार

 सामाजिक सुरक्षा पेंशन की किस्त मिलने पर लाभार्थियों ने राज्य सरकार का जताया आभार

· पधर उपमंडल में 447 नए लाभार्थियों को मिले साढ़े पांच लाख रुपए के लाभ


प्रदेश सरकार की कल्याणकारी नीतियों से समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है। सरकार द्वारा सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से वृद्धावस्था पेंशन, विधवा, एकल नारी और अपंग राहत भत्ता के रूप में जरूरतमंद वर्गों की सामाजिक सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। मंडी जिला के पधर उपमंडल में 447 नए लाभार्थियों को प्रदेश सरकार की सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत लाया गया है और इन्हें पेंशन की पहली किस्त भी प्राप्त हो गई है।

पधर क्षेत्र में वर्तमान में 7,279 लोगों को तहसील कल्याण अधिकारी कार्यालय से विभिन्न श्रेणियों में सामाजिक सुरक्षा प्रदान की जा रही है। तहसील वेलफेयर अधिकारी चंदन वीर सिंह ने बताया कि उपमंडल पधर में वित्त वर्ष 2024-25 में कुल 447 नए लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृत हुई है। इनमें अपंग राहत भत्ता के तहत 41, विधवा और एकल नारी के कुल 62 और वृद्धा पेंशन के तहत कुल 344 पात्र लाभार्थियों को पेंशन प्रदान की जा रही है। इसके तहत कुल 5 लाख 49 हजार 750 रूपए की राशि पेंशन के रूप में दी गई।

सामाजिक सुरक्षा उपलब्ध करवाने के लिए लाभार्थियों ने प्रदेश सरकार आभार भी जताया है। पधर तहसील के समखेतर गांव निवासी लाभार्थी कृष्ण गोपाल शर्मा ने प्रदेश सरकार का आभार जताते हुए कहा कि इस पेंशन से उन्हें आर्थिक सहारा मिला है। उन्हें वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त मिल चुकी है, जिससे वह बुढ़ापे में दवा सहित अपने छिटपुट खर्चे स्वयं चलाने में समर्थ महसूस कर रहे हैं। वह कहते हैं कि जिन लोगों को बुढ़ापे में कोई सहारा नहीं होता, उनके लिए प्रदेश सरकार ने यह बहुत अच्छी योजना चलाई है। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू का धन्यवाद किया और कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाएं बुजुर्गों के लिए संबल बन रही हैं।

ग्राम पंचायत पधर के गद्दी बागला गांव के भूमि सिंह और ग्राम पंचायत गवाली के धर्म सिंह ठाकुर ने वृद्धावस्था पेंशन की पहली किस्त प्राप्त होने पर प्रसन्नता व आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह पेंशन राशि उनके लिए बहुत सहायक सिद्ध हो रही है और इससे बुजुर्गों को आत्मनिर्भर व सम्मानजनक जीवन जीने में मदद मिलेगी। दोनों लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार बुजुर्गों की भलाई के लिए सराहनीय कार्य कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं