एपीएमसी का महा घोटाला, रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव बांट दी दुकानें : भाजपा - Smachar

Header Ads

Breaking News

एपीएमसी का महा घोटाला, रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव बांट दी दुकानें : भाजपा

 एपीएमसी का महा घोटाला, रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव बांट दी दुकानें : भाजपा

• सीए स्टोर और ई मंडी में भी करोड़ों का घोटाला


• कांग्रेस सरकार अली बाबा और चालीस चोरों की सरकार

शिमला : गायत्री गर्ग /

 भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी भारद्वाज ने कहा कि एपीएमसी का महा घोटाला हुआ विभाग के सचिव में अपने रिश्तेदारों को कौड़ियों के भाव बांट दी दुकानें। सीए स्टोर और ई मंडी में भी करोड़ों का घोटाला सीएम के इशारे पर हो रहे घोटाले, कांग्रेस सरकार अली बाबा और चालीस चोरों की सरकार।

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संदीपनी ने कहा कि एपीएमसी में जितनी भी दुकानें आवंटित की गई है वह आवंटन पॉलिसी के खिलाफ है। भाजपा मांग करती हैं कि इन दुकानों के आवंटन पर तुरंत रोक लगाना चाहिए और एक बार फिर पारदर्शिता के साथ दुकानों को आवंटित करना चाहिए। इस विभाग की सचिव पवन सैनी ने अपने रिश्तेदारों को दुकानों का आवंटन किया और इसके बाद उनको सरकार द्वारा ट्रांसफर कर दिया , इसी प्रकार विभाग के अवसर यशपाल के साथ भी हुआ। 

उन्होंने कागज पेश करते हुए कहा कि विभाग के सचिव ने अपने रिश्तेदार अनिरुद्ध सैनी को शॉप नंबर 27 शिलारू में 2850 प्रति महीने में दी गई, हम दावा करते हैं कि भाजपा के कार्यकाल में इन सब दुकानों को प्रतिमा 25000 से 80000 तक दिया जाता था। 

संदीपनी ने कहा कि पराला मंडी में 34 दुकानों का आवंटन किया गया जहां 52 एप्लीकेशन आई उसमें से 18 बिना वजह रिजेक्ट कर दी गई इसी प्रकार टूटू में 8 दुकानें आवंटित की गई एप्लीकेशन 17 और 9 बिना वजह रिजेक्ट, शिलारू में 28 दुकानें आवंटित की गई एप्लीकेशन 64 और 36 रिजेक्ट की गई। हम पूछना चाहते हैं कि जो एप्लीकेशन रिजेक्ट हुई वह क्यों हुई ? 

नियम परिवर्तन घोटाला : 

उन्होंने कहा कि नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए दुकान नियम के हिसाब से आवंटित नहीं की गई, 25% दुखने स्थानीय फल उत्पादक, 50% होलसेल और 10% सहकारिता संस्थानों को जानी थी। इसमें कुछ दुखने ऑर्गेनिक फल दवाइयों के लिए भी थी जिसको प्रक्रिया में शामिल नहीं किया गया। 

सीए स्टोर आवंटन घोटाला : 

उन्होंने कहा को पराला मंडी में सीए स्टोर जिसकी लागत 100 करोड़ है और उसका प्रतिवर्ष 10 करोड़ का ब्याज मिल सकता है। अगर उसमें प्रति पेटी सेब

35 रु रखने के लिए तब भी आमदनी 10 करोड की होगी, पर उसको लुधियाना की एक कंपनी अरमान एंटरप्राइज 3.36 करोड़ में दे दी गई। कराकर 19 जुलाई 2025 को हुआ पर अभी तक पर 6.70 करोड़ की सिक्योरिटी अभी तक जमा नहीं हुआ क्या इसमें भी निगोशिएशन चल रही है। 

बेस प्राइस में घोटाला : 

उन्होंने कहा कि दुकान से लेकर सिए स्टोर तक बेस प्राइस से 1% ऊपर आवंटन राशि तय कर दी गई, यह महा घोटाला है। सिए का बसे प्राइस 3.35 करोड़ आवंटन राशि 3.36 करोड़, पराला मंडी दुकानें बेस प्राइस 4510 आवंटन 4600 में, टूटू बेस प्राइस 5157 और 8057 आवंटन 5300 और 9500 में और shi बेस प्राइस 2700 आवंटन 2850 में हुई।

कोई टिप्पणी नहीं