भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित किए
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर किए श्रद्धासुमन अर्पित किए
मनाली : ओम बौद्ध /
भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर शनिवार को मनाली में भाजपा ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। मालरोड़ में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद सभी ने उन्हें पुष्प अर्पित कर याद किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद ठाकुर, भाजपा नेत्री धनेशवरी ठाकुर, भाजपा के मंडल अध्यक्ष ठाकुर दास, शहरी भाजपा अध्यक्ष अजय अबरोल समेत कई कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अवसर पर पूर्व मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने रामबाग चौक स्थित अटल प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। युग पुरुष, ओजस्वी वक्ता और राष्ट्रनायक अटल सदैव हमारे लिए प्रेरणा स्रोत रहेंगे। उनकी राष्ट्रभक्ति, आदर्शों और जीवन मूल्यों से हम सभी को मार्गदर्शन मिलता रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं